प्यारऔर डॉक्टर
प्यार
मिलने की ललक बढ़ जाती है
सीने की तड़फ बढ़ जाती है
जब कोई सुंदर मृगनयनी
दिल चुरा, बढ़ाती बेचैनी
उस बिन सब सूना लगता है
संसार अलूना लगता है
दिल हो जाता है दीवाना
जब प्यार हुआ तब यह जाना
डॉक्टर
कमजोरी छा जाती तन में
उत्साह न रहता जीवन में
रहने लगता है मन उदास
चिंताएं रहती आसपास
तब एक आदमी ,दे भेषज
बंधवाता है मन को ढाढस
वो डॉक्टर होता देवदूत,
बीमार हुए तब यह जाना
मदन मोहन बाहेती घोटू
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
कृपया अपने बहुमूल्य टिप्पणी के माध्यम से उत्साहवर्धन एवं मार्गदर्शन करें ।
"काव्य का संसार" की ओर से अग्रिम धन्यवाद ।