एक सन्देश-

यह ब्लॉग समर्पित है साहित्य की अनुपम विधा "पद्य" को |
पद्य रस की रचनाओ का इस ब्लॉग में स्वागत है | साथ ही इस ब्लॉग में दुसरे रचनाकारों के ब्लॉग से भी रचनाएँ उनकी अनुमति से लेकर यहाँ प्रकाशित की जाएँगी |

सदस्यता को इच्छुक मित्र यहाँ संपर्क करें या फिर इस ब्लॉग में प्रकाशित करवाने हेतु मेल करें:-
kavyasansaar@gmail.com
pradip_kumar110@yahoo.com

इस ब्लॉग से जुड़े

गुरुवार, 2 जुलाई 2020

पता नहीं कल ---

मन यदि कुछ करने को करता ,तो करने दो ,
पता न कल ,कुछ करने के हालात  ना रहे
आज कामनाएं जाग्रत है ,मचल रही है ,
पता नहीं कल ,ऐसी कोई  बात ना रहे

बीत गयी सो बीत गयी ,ना लौट सकेगी ,
और कल क्या क्या हो सकता है ,नहीं खबर है
सिर्फ आज है ,जिसमे तुम अपने मन माफिक ,
कुछ भी कर सकते हो ,तुममे चाह अगर है
आज वक़्त है ,उसका पूरा लाभ उठालो ,
पता नहीं कल ,समय तुम्हारे साथ ना रहे
मन यदि  कुछ करने को करत्ता तो करने दो ,
पता न कल ,कुछ करने के हालत ना रहे

यूं तो कहते सारा खेल ,लकीरों का है ,
लिखा  भाग्य  में जो होना ,वो ही है होना
अपने मन मरजी का यदि तुम कुछ कर लोगे ,
नहीं बाद में तुम्हे पड़े पछता कर रोना
मन में आज बसे  हैं सपने कुछ करने के ,
पता न कल ये जोश और जज्बात ना रहे
मन यदि कुछ करने को करता ,तो करने दो ,
पता न कल कुछ करने के हालात ना रहे

मदन मोहन बाहेती 'घोटू '

बुधवार, 1 जुलाई 2020

ये प्यार बुढ़ापे वाला है

ना आग धधकती सीने में ,ना मन में जलती ज्वाला है
धुंधली आँखों के मिलने का ,होता अंदाज निराला है
यह हंसी तुम्हारे होठों की ,अब भी करती मतवाला है
मैं अब भी तेरा कान्हा हूँ ,और तू मेरी बृजबाला  है
हम मालामाल प्यार से है ,सुर ताल बुढ़ापे वाला है
संसार बुढ़ापे वाला है ,ये प्यार बुढ़ापे वाला है

ये प्रीत नहीं है अब तन की ,अब मन की प्रीत उमड़ती है
ज्यों ज्यों ये उमर बढ़ा करती ,परवान मोहब्बत चढ़ती है
ना हिचक,झिझक एक दूजे से ,मिट जाते है संकोच सभी
जब एक नजरिया हो जाता ,मिलते आपस के सोच सभी
इतने वर्षों तक एक साथ ,काफी कुछ देखा भाला  है
 दिलदार  बुढ़ापे वाला है ,ये प्यार बुढ़ापे वाला है

बच्चे अपने अपने घर पर ,खुशहाल और आनंदित है
हम जिम्मेदारी मुक्त हुए ,और जीवन हुआ व्यवस्थित है
मन का संचित सब प्यार ,उंढेला करते एक दूसरे पर
अब हम खुद के खातिर जीते ,अवलम्बित एक दूसरे पर
मुश्किल में एक दूसरे को ,हमने खुद ही सम्भाला है
ये  भार  बुढ़ापे वाला है ,ये प्यार बुढ़ापे वाला है

जो छाये रहे जवानी में ,उन उन्मादों की उमर  गयी
मैं  चाँद तोड़ कर ला दूंगा ,उन वादों की अब उमर गयी
अब मुझे पता है तुम क्या हो ,और तुम्हे पता है मैं क्या हूँ
तुम बहती गंगा प्यार भरी ,मैं भरा प्रीत से दरिया हूँ
उठता था ज्वार कभी जिसमे ,अब शांत पड़ा मतवाला है
अभिसार बुढ़ापे वाला है ,ये प्यार बुढ़ापे वाला है

देता है तन अब साथ नहीं ,बिमारी ने है घेर लिया
परवाह नहीं करता कोई ,सब अपनों ने मुंह फेर लिया
समझौता कर हालातों से ,हम खुश रहते ,मुस्काते है
बीती यादों के साये में ,हम अपना समय बिताते है
यह दौर कठिन जीवन का पर ,इसका आनंद निराला है
यह अब भी मधु का प्याला है ये प्यार बुढ़ापे वाला है

मदन मोहन बाहेती 'घोटू '


चीन पर नुक्ता:चीनी -चंद शेर

हमने चीनी की बना कर चाशनी ,
उनकी  मिठाई बनाई  प्यार से
बदले में बिमारी उनने हमको दी ,
'डाइबिटीज 'पा हुये बीमार से

चीनी मिट्टी बरतनों सी चमकती ,
चीन ने हमको दिखाई दोस्ती
ठेस से हल्की सी ,टूटी चूर हो ,
चीन ने ऐसी निभाई दोस्ती

चीन की जहरीली ड्रेगन संस्कृती ,
सांस में हर एक ,समाया है जहर
मूंछ उग पाती न नीचे नाक के ,
एक होती है इधर और एक उधर

चीन से चूनोचरा (वादविवाद )चलता रहा ,
चुनाचे (फलस्वरूप )चीनेपेशानी (माथे पर बल )हो गई
नुक्ता:चीनी देख अपनी इस तरह ,
चीन को भी परेशानी हो गयी

मदन मोहन बाहेती 'घोटू'

मंगलवार, 30 जून 2020

cheap viagra to grow your penis

order today, cheap viagra
https://www.u-canbadge.com/





unsubscribe
https://forms.icann.org/en/resources/compliance/registries/abuse-contact/fo
rm
बुढ़ापे में आशिक़ी

एक दिन अचानक ,
मेरे मन में कुछ ऐसा ख्याल आया
 मैंने अपने कुछ बुजुर्ग दोस्तों को ,
अपने घर चाय पर बुलाया
नाश्ता कराया और थोड़ी देर गप्पें मारी
बातें की ,दुनिया भर की ,सारी
याद दिलाये जवानी के जलवे ,
और बुढ़ापे की पीड़ा
फिर उनकी दुखती रग टटोलते हुए पूछा ,
क्या अभी भी कभी कभी ,
काटता है  मोहब्बत का कीड़ा
जरा बतलाओ अपने मन की बात
अगर कोई जवान सुंदरी ,
आपके आगे रखे प्रेम प्रस्ताव ,
तो क्या होंगे आपके हालात
मेरा यह प्रश्न सुन मेरे कुछ मित्र तो ,
एक दम भौंचक्के से रह गए
कुछ घबराये ,कुछ शरमाये ,
कुछ भावना में बह गए
कुछ की हालत हो गयी ठगी की ठगी
और किसी की तो लार ही टपकने लगी
बोले क्यों फालतू में ललचाते हो
यूं ही मीठे मीठे सपने दिखाते हो
लड़की अगर सुन्दर है और जवान है यार
तो उसके पीछे तो नौजवानो की लगेगी कतार
वो क्यों हम जैसे किसी बूढ़े से करेगी प्यार
जो है साठ  के पार
हम बोले आपकी शंका वाजिब है ,
आप सही फरमाते है
पर कुछ औरतों को ,
नए सिख्खाड़ों की बनिस्बत ,
अनुभवी लोग ही सुहाते है
पका हुआ  पान
न खांसी ,न जुकाम
अब हेमामालिनी को ही देखलो ,
उसके लिए क्या लड़को की थी कमी
पर वो शादीशुदा धर्मेंद्र की दुल्हन बनी
श्रीदेवी जैसी सुंदरी और हूर
उसको भी भाये विवाहित बोंनी  कपूर
फ़िल्मी दुनिया में तो है ये ट्रेंड
सबको चाहिए  अनुभवी फ्रेंड
ये सब तो दुनिया में होता ही रहता है
अगर आपके साथ हो ,तो आप क्या करेंगे ,
आपका मन क्या कहता है
अच्छा आप ही बतलाओ गुप्ता जी ,
आप तो गुप्त ज्ञान में माहिर है
आपकी आशिकमिजाजी जगजाहिर है
बताएं ,ऐसे में आप क्या बोलेंगे
गुप्ताजी हिचकिचाये फिर,
 गहरी सांस लेकर बोले ,बोलेंगे क्या ,
हम तो बहती गंगा में हाथ धोलेंगे
उनकी बात सुन ,बाकी मित्रों में ,
कुछ का आत्मविश्वास जगा
उन्होंने हिचकिचाहट को दिया भगा
एक ने टोका
इस उम्र में किस्मतवालों को ही,
 मिलता है ऐसा मौका    
अगर लड़की जेन्युइन है और नहीं करेगी धोखा
तो फिर हम भी उसे क्यों तरसायेंगे
बादल बन के बरस जाएंगे
दूसरे ने कहा सच है यार
ऐसे मौके कहाँ मिलते है बार बार
यूंही  मन इधर उधर ताकता दौड़ता है
और जब चिड़िया खुद ही फंस रही है ,
तो ये सुनहरा मौका कौन छोड़ता है
तीसरे ने भी हाँ में हाँ मिलाई
बोले जब किस्मत ने ही है अप्सरा भिजवाई
तो हम क्यों करेंगे रुसवाई
झट से चट कर लेंगे दूध और मलाई
चौथे ने कहा यार बात तो है भली
मचा रही है मेरे दिल में खलबली
सूखती बगिया में जब खिली है कोई कली
और अपनी खुशबू फैला रही है
खुद भवरे को बुला रही है
तो हम क्या साले बेवकूफ है ,
जो यूं ही चुप बैठ जाएंगे
निश्चित ही उसके रसपान का आनंद उठायेंगे
पांचवां जो चुप था ,सहमा  सहमा बोला
यार ऐसे ऑफर मिलने पर ,
सबका मन करता है डोला
पर क्या आपने सोचा है ,
आप बूढ़े है और वो जवान है
वो आपके पास आयी है
तो उसके भी कुछ अरमान  है
वो दहकती हुई आग है ,
आप है बुझती हुई चिंगारी
निश्चित ही वो पड़ेगी आप पर भारी
वो जवानी वाला जोश कहाँ से लाएंगे
वो दहकती रहेगी और आप बुझ जाएंगे
एक अतृप्त औरत ,
क्या क्या गुल खिला सकती है
उर्वशी की तरह आपको ,
अर्जुन सा  निकम्मा बना सकती है
इसलिए जिसको जो भी करना है ,
सोच समझ कर करना चाहिये
और मुद्दे की बात ये है कि
हमें अपनी बीबी से डरना चाहिए
किसी ने दाना डाला ,
और आपने पका लिए पुलाव ख़याली
और भूल गए बड़ी तेज ,
नाक वाली होती है घरवाली
जो आप जैसे भी हो ,
आपके साथ निभा रही है
आपकी गृहस्थी चला रही है
अगर उसे खबर लग गयी तो
घर में आजायेगा भूचाल
कल्पना करलो ,कैसा होगा हाल
ये सब तो ललचानेवाली बातें है
जिन्हे सोच कर हम मन बहलाते है
वरना इस उम्र में भूल जाओ गर्म बिरयानी
हमें तो घर की दाल रोटी ही है खानी
पांचवे की बात सुन सबके उड़ गए होश
ख़त्म हो गया सारा जोश
सभी पर गम के बादल छागये
अभी तलक  जो उछल रहे थे ,
सब अपनी औकात पर आगये

मदन मोहन बाहेती 'घोटू '

हलचल अन्य ब्लोगों से 1-