पुराने खिलाड़ी
न तो देखो धुला कुरता ,फटी बनियान मत देखो
धड़कता इनके पीछे जो, दीवाना सा है दिल देखो
सफेदी देख कर सर की ,नहीं बिदकाओ अपना मुंह,
पुराने हम खलाड़ी है ,कभी हम से तो मिल देखो
पुराने स्वाद चावल है ,अनुभव का खजाना है
चखोगे ,याद रख्खोगे ,माल परखा ,पुराना है
नए नौ दिन,पुराने सौ दिनों तक काम आते है ,
इस भँवरे का दिवानापन,कभी फूलों सा खिल देखो
'घोटू '
न तो देखो धुला कुरता ,फटी बनियान मत देखो
धड़कता इनके पीछे जो, दीवाना सा है दिल देखो
सफेदी देख कर सर की ,नहीं बिदकाओ अपना मुंह,
पुराने हम खलाड़ी है ,कभी हम से तो मिल देखो
पुराने स्वाद चावल है ,अनुभव का खजाना है
चखोगे ,याद रख्खोगे ,माल परखा ,पुराना है
नए नौ दिन,पुराने सौ दिनों तक काम आते है ,
इस भँवरे का दिवानापन,कभी फूलों सा खिल देखो
'घोटू '
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
कृपया अपने बहुमूल्य टिप्पणी के माध्यम से उत्साहवर्धन एवं मार्गदर्शन करें ।
"काव्य का संसार" की ओर से अग्रिम धन्यवाद ।