क्या जरूरी गाय घर में पालना?
क्या जरूरी गाय घर में पालना,
दूध मिलता है बहुत बाज़ार में
क्यों उठायें सेकड़ों हम जहमतें,
दूध पाने के लिए बेकार में
चंद महीने दूध देती गाय है,
कुछ दिनों के बाद होती ड्राय है
साथ में बछड़ा पड़ेगा पालना,
दूध पीने का अगर जो चाव है
दूध देती गाय मारे लात भी,
दूध के संग लात भी तो खाइये
मार से बचना अगर है आपको,
प्यार से पुचकारिये, सहलाइये
घास भी सूखी,हरी चरवाईये ,
दाना,पानी,खली ,बंटा दीजिये
बांध कर रखिये,न तो भग जायेगी,
सौ तरह की मुश्किलें सर लीजिये
सींगों से भी बचना होगा संभल कर,
बहुत पैनापन है इनकी मार में
क्या जरूरी गाय घर में पालना,
दूध मिलता है बहुत बाज़ार में
मदन मोहन बाहेती 'घोटू'
अंधेरों का सफर- हाइकु संग्रह पर पाठकीय प्रतिक्रिया
-
पुस्तक - अंधेरों का सफर ( वृद्धावस्था पर केंद्रित हाइकु)
पृष्ठ - 111
मूल्य - 320.00 रुपये
प्रकाशक - अयन प्रकाशन, नई दिल्ली - 110059, मोबाइल - 9911313...
6 घंटे पहले
kavita aati hai kya?
जवाब देंहटाएं