घोटू के पद
घोटू ,बात प्रिया की मानो
वरन तुम्हारी क्या गति होगी,
तुम अपनी ही जानो
घोटू, बात प्रिया की मानो
जीवन यदि सुख से जीना है, पत्नी के गुण गाओ
पत्नी की हां में हां बोलो और आनंद उठाओ
वह देवी है सुख की दाता,वही मालकिन घर की
उसके कारण ,घर में रौनक ,खुशियां जीवन भर की
चला रही वो सारे घर को, उसमें है चतुराई तुम कमाओ ,उसके चरणों में ,अर्पित करो कमाई
पत्नी भक्ति में जो डुबोगे, पाओगे फल प्यारा
तुम्हें प्यार प्रसाद मिलेगा , भोजन नवरस वाला
वह बिग बॉस तुम्हारे घर की कदर करो दीवानों
घोटू ,बात प्रिया की मानो
मदन मोहन बाहेती घोटू
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
कृपया अपने बहुमूल्य टिप्पणी के माध्यम से उत्साहवर्धन एवं मार्गदर्शन करें ।
"काव्य का संसार" की ओर से अग्रिम धन्यवाद ।