स्वजनों से
मेरे सारे रिश्तेदारों
प्यारे संगी साथी यारों
मैं अब अस्सी पार हो रहा
व्यथित और बीमार हो रहा
गिरती ही जाती सेहत है
चलने फिरने में दिक्कत है
बीमारी तन तोड़ रही है
याददाश्त संग छोड़ रही है
मैं और मेरी पत्नी साथी
हर सुख दुख में साथ निभाती
लेकिन वह भी तो वृद्धा है
पर उसकी मुझ में श्रद्धा है
जैसे तैसे कष्ट सहन कर
मेरी सेवा करती दिनभर
बेटी बेटे दूर बसे हैं
अपने झंझट में उलझे हैं
बना रखी है सब ने दूरी
अपनी अपनी है मजबूरी
भले शिथिल हो गए अंग है
लेकिन जीने की उमंग है
भले साथ ना देती काया
पर न छूटती मोह और माया
हटता नहीं मोह का बंधन
सबसे मिलने को करता मन
आना जाना मुश्किल है अब
व्यस्त काम में रहते है सब
लेकिन मेरी यही अपेक्षा
वृद्धो की मत करो उपेक्षा
भूले भटके जब भी हो मन
दिया करो हमको निज दर्शन
तुम्हें देख मन होगा हलका
दो आंसू हम लेंगे छलका
शिकवे गिले दूर हूं सारे
सुन दो मीठे बोल तुम्हारे
तुमको छू महसूस कर सकूं
तुम्हें निहारूं और ना थकू
थोड़ा समय निकालो प्यारो
मेरे सारे रिश्तेदारों
मदन मोहन बाहेती घोटू
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
कृपया अपने बहुमूल्य टिप्पणी के माध्यम से उत्साहवर्धन एवं मार्गदर्शन करें ।
"काव्य का संसार" की ओर से अग्रिम धन्यवाद ।