एक सन्देश-

यह ब्लॉग समर्पित है साहित्य की अनुपम विधा "पद्य" को |
पद्य रस की रचनाओ का इस ब्लॉग में स्वागत है | साथ ही इस ब्लॉग में दुसरे रचनाकारों के ब्लॉग से भी रचनाएँ उनकी अनुमति से लेकर यहाँ प्रकाशित की जाएँगी |

सदस्यता को इच्छुक मित्र यहाँ संपर्क करें या फिर इस ब्लॉग में प्रकाशित करवाने हेतु मेल करें:-
kavyasansaar@gmail.com
pradip_kumar110@yahoo.com

इस ब्लॉग से जुड़े

रविवार, 5 फ़रवरी 2023

बड़ी खुशनुमा जिंदगी थी हमारी 
कटी जा रही थी खरामा खरामा
किसी की नजर पर ,लगी ऐसी हम पर,
गए भूल सारा ही, हंसना हंसाना 

न तुम ही थके थे ,ना हम ही थके थे,
 बड़ा जिंदगी का सफर था सुहाना
 न लेना किसी से ,न देना किसी को,
 सभी से मोहब्बत का रिश्ता निभाना 
 बड़ी खुशनुमा जिंदगी थी हमारी,
 कटी जा रही थी खरामा खरामा
 किसी की नजर पर, लगी ऐसी हम पर
 गए भूल सारा ही हंसना हंसाना 

दुनिया को देखा,समझ में ये आया,
गया है बदल किस क़दर ये जमाना
सभी को पड़ी है ,बस अपनी अपनी,
भुलाया है लोगों ने रिश्ते निभाना 
 सदा ढूंढते हैं ,कमी दूसरों की 
 कैसा है कोई फलाना ढिकाना 
  भरा मैल कितना है मन में हमारे ,
  नहीं साफ करते हैं हम वो ठिकाना
  
   रिश्तों की करना ,कदर जानते वो,
   देखा है जिनने, पुराना जमाना 
   सुख-दुख सभी भोगना पड़ रहा है ,
   चुकाते हैं कर्मों का कर्जा पुराना
   कभी तो हंसी है लबों पर थिरकती,
   कभी आंख से आंसुओ का बहाना
   कभी डगमगाते,कभी खिलखिलाते,
   इतना सा है बस हमारा फसाना

मदन मोहन बाहेती घोटू 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

कृपया अपने बहुमूल्य टिप्पणी के माध्यम से उत्साहवर्धन एवं मार्गदर्शन करें ।
"काव्य का संसार" की ओर से अग्रिम धन्यवाद ।

हलचल अन्य ब्लोगों से 1-