मुझे डायबिटीज है
मैं ,जलेबी सा टेढ़ा मेढ़ा,
गुलाब जामुन सा रंगीला
गजक की तरह खस्ता,
चिक्की की तरह चटकीला
बर्फी की तरह सादा ,
पेड़े की तरह घोटा हुआ
रबड़ी की तरह लच्छेदार
कढ़ाई दूध की तरह ओटा हुआ
मोतीचूर सा सहकारी ,
रसगुल्ले सा मुलायम
बालूशाही सा शाही,
हलवे सा नरम गरम
मीठी मीठी बातें हैं,
मीठी सी मुस्कान है
मेरा यह मन तो ,
हलवाई की दुकान है
पर मेरे मन में एक टीस है
कि मुझे डायबिटीज है
मदन मोहन बाहेती घोटू
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
कृपया अपने बहुमूल्य टिप्पणी के माध्यम से उत्साहवर्धन एवं मार्गदर्शन करें ।
"काव्य का संसार" की ओर से अग्रिम धन्यवाद ।