आलू
आलू आलू आलू मसाले वाले आलू
आलू बिन ना भावे, मैं कैसे खाना खा लूं
आलू है बेटे धरती के
आलू शालिग्राम सरीखे
गोलमोल है प्यारे प्यारे
इन्हें प्यार करते हैं सारे
घुंघट जैसे पतले छिलके
अंदर गौर वर्ण तन झलके
बसे हुए जन जन जीवन में
मौजूद है हर एक भोजन में
गरम परांठा, आलू वाला
संग बेड़मी, स्वाद निराला
आलू भरा मसाला डोसा
आलू बिन ना बने समोसा
बड़ा पाव ,आलू के दम पर
पावभाजी में आलू जी भर
आलू युक्त बटाटा पोहा
खाने वाले का मन मोहा
बड़े ठाठ से रहते आलू
हरेक चाट में रहते आलू
गरम करारी ,आलू टिक्की
दही सोंठ संग लागे निक्की
गोलगप्पों में भर लो आलू
फ्राय तवे पर करलो आलू
आलू टिक्की वाला बर्गर
आलू है पेटिस के अंदर
आलू का कटलेट निराला
फ्रेंच फ्राय में आलू आला
भुने हुऐआलू सबसे बढ़
स्वाद लगे,आलू के पापड़
बीकानेरी आलू भुजिया
मन भाता,आलू का हलवा
हर मौसम में मिलते आलू
हर सब्जी संग खिलते आलू
मटर साथ रस्से के आलू
दही डाल लो,खट्टे आलू
मेथी आलू ,सूखी सब्जी
आलू पालक, हर लेता जी
बैंगन के संग ,आलू बैंगन
आलू गोभी खा हरसे मन
सूखे आलू, जीरा आलू
आलू दम,कश्मीरा आलू
चख कर देखो, आलू अचारी
आलू सब पर पड़ते भारी
आलू सबसे मिलकर राजी
स्वाद भरी है,पूरी भाजी
चिप्स बना कर , खाओ जी भर
बहुत स्वाद,आलू के वेफर
राज हर तरफ है आलू का
बिन आलू के भोजन सूखा
जित देखो आलू ही आलू
आलू खा ,भोजन सुख पालूं
आलू की कचौड़ी,पकोड़े बना लूं
आलू आलू आलू, मसाले वाले आलू
मदन मोहन बाहेती घोटू
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
कृपया अपने बहुमूल्य टिप्पणी के माध्यम से उत्साहवर्धन एवं मार्गदर्शन करें ।
"काव्य का संसार" की ओर से अग्रिम धन्यवाद ।