सफेदी का चमत्कार
सफेदी की चमकार
बार-बार
लगातार
जी हां ,हम सबको है सफेदी से प्यार
सफेद चूने से पोत कर रखते हैं घर की दरो दीवार
रोज ब्रश करते हैं रखने को दांतों की सफेदी बकरार
मेहनत करके,टैक्स भर के ,
सफेद कमाई की जाती है
वर्षों के अनुभव के बाद सर पर सफेदी आती है
सफेद रंग में चीनी का मिठास है
सफेद रंग में नमक का स्वाद है
सफेद रंग में वाष्प की गरमाई है
सफेद रंग में बर्फ़ की ठंडाई है
सफेद रंग में दूध की पौष्टिकता है
सफेद रंग में रुई की कोमलता है
सफेद रंग झरनो की तरह निर्मल है
सफेद रंग हिमालय की तरह सुदृढ़ है
सफेद रंग शांति का द्योतक है
सफेद रंग में धूप की चमक है
सफेद कबूतर उड़ा के शांति का संदेश दिया जाता है
तो क्यों कुछ लोगों का खून सफ़ेद पड़ जाता है
तो क्यों कुछ सफेदपोश नेता काली कमाई करते हैं
सफेद दाढ़ी वाले कुछ बाबाओं की काली करतूतें है
तो क्यों लोग सफेद बगुला भगत बने शिकार करते हैं
तो क्यों कुछ लोग सफेद झूठ बोलने से नहीं डरते हैं
कई लोग जो खुद को बतलाते दूध के धुले हैं
वे सब सफेद रंग को बदनाम करने में तुले हैं
मदन मोहन बाहेती घोटू
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
कृपया अपने बहुमूल्य टिप्पणी के माध्यम से उत्साहवर्धन एवं मार्गदर्शन करें ।
"काव्य का संसार" की ओर से अग्रिम धन्यवाद ।