क्यों
जिसमें होती अक्ल जरा कम ,
उसे कम अक्ल कहते हैं सब,
तो क्यों मंद अक्ल वाले को
कहते अकलमंद और ज्ञानी
कलम रखो वह कलमदान है,
फूल रखो वह फूल दान है ,
पास फटकने ना दे मच्छर
क्यों कहलाती मच्छरदानी
जिसका चेहरा भाव शून्य हो
लगती हो पत्थर की मूरत
आती जिसको कभी हंसी ना,
मगर हसीना वह कहलाती
जोर नहीं कमजोर ठीक है,
होती जिसमें कोई कमी ना ,
मगर कमीना कहलाता है
बात समझ में यह ना आती
घोटू
बहुत सुंदर
जवाब देंहटाएं