पहले हमारे पेंट ,
जब कभी गलती से फट जाते थे
हम उसे रफू करवा कर ,काम में लाते थे
जमाना कितना बदल गया है
आजकल फटी जीन्स पहनने का ,
फैशन चल गया है
वैसे ही ,पहले रिश्ते ,
यदि गलतफहमियों से फट जाते थे
तो आपस में समझौते से ,रफू किये जाते थे
लोग ,एक दूसरे का,
उमर भर साथ निभाते थे
आजकल फटी जीन्स की तरह ही
चल रहा है ,फटे हुए रिश्तों का चलन
हो रहा है परिवारों का विभाजन
और यही बन गया है आज का फैशन
मदन मोहन बाहेती 'घोटू'
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
कृपया अपने बहुमूल्य टिप्पणी के माध्यम से उत्साहवर्धन एवं मार्गदर्शन करें ।
"काव्य का संसार" की ओर से अग्रिम धन्यवाद ।