मज़ा
लिया ना लुत्फ़ सर्दी का ,धूप में बैठ फुरसत में,
न खाई मूंगफलियां ही ,गज़क ना रेवड़ी खाई
मज़ा क्या वर्षा का ,रिमझिम में ,नाचे ना,नहीं भीगे ,
चाय के संग ,खाने को ,पकोड़ी जो न तलवाई
बरफ का गोला ठेले पर ,खूब चटखारे ले लेकर ,
अगर हमने नहीं खाया ,मज़ा गर्मी का कब आया
रहे शादीशुदा लेकिन ,न खाई डाट बीबी की ,
विवाहित जिंदगी का फिर ,मज़ा हमने ,कहाँ पाया
घोटू
लिया ना लुत्फ़ सर्दी का ,धूप में बैठ फुरसत में,
न खाई मूंगफलियां ही ,गज़क ना रेवड़ी खाई
मज़ा क्या वर्षा का ,रिमझिम में ,नाचे ना,नहीं भीगे ,
चाय के संग ,खाने को ,पकोड़ी जो न तलवाई
बरफ का गोला ठेले पर ,खूब चटखारे ले लेकर ,
अगर हमने नहीं खाया ,मज़ा गर्मी का कब आया
रहे शादीशुदा लेकिन ,न खाई डाट बीबी की ,
विवाहित जिंदगी का फिर ,मज़ा हमने ,कहाँ पाया
घोटू
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
कृपया अपने बहुमूल्य टिप्पणी के माध्यम से उत्साहवर्धन एवं मार्गदर्शन करें ।
"काव्य का संसार" की ओर से अग्रिम धन्यवाद ।