सब मौसम अच्छे
जब तुम अच्छे,जब हम अच्छे
गुजरेंगे सब मौसम अच्छे
प्यार भरी ठंडक गरमी में,
और सर्दी में बंधन अच्छे
तुम भी सीधे,हम भी भोले,
नहीं बनावट के कुछ लच्छे
गाँठ पड़े ना और ना टूटे ,
प्रेम सूत के धागे कच्चे
हमें भुला कर रम जाएंगे,
अपने अपने घर सब बच्चे
बस हम और तुमसाथ रहेंगे ,
तुम संग गुजरें,सब दिन अच्छे
साथ निभाना ,तुम जीवन भर,
बन कर मेरे हमदम सच्चे
मदन मोहन बाहेती'घोटू'
जब तुम अच्छे,जब हम अच्छे
गुजरेंगे सब मौसम अच्छे
प्यार भरी ठंडक गरमी में,
और सर्दी में बंधन अच्छे
तुम भी सीधे,हम भी भोले,
नहीं बनावट के कुछ लच्छे
गाँठ पड़े ना और ना टूटे ,
प्रेम सूत के धागे कच्चे
हमें भुला कर रम जाएंगे,
अपने अपने घर सब बच्चे
बस हम और तुमसाथ रहेंगे ,
तुम संग गुजरें,सब दिन अच्छे
साथ निभाना ,तुम जीवन भर,
बन कर मेरे हमदम सच्चे
मदन मोहन बाहेती'घोटू'
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
कृपया अपने बहुमूल्य टिप्पणी के माध्यम से उत्साहवर्धन एवं मार्गदर्शन करें ।
"काव्य का संसार" की ओर से अग्रिम धन्यवाद ।