मरने पर ........
जीते जी तीर्थ न करवाये,
मरने पर संगम जाओगे
भर पेट खिलाया कभी नहीं,
पंडित को श्राद्ध खिलाओगे
बस एक काम ही एसा है,
जो तब भी किया और अब भी किया,
जीते जी बहुत जलाया था,
मरने पर भी तो जलाओगे
मदन मोहन बाहेती 'घोटू'
हेल्पलाइन श्रृंखला-4 होली हेल्पलाइन - नोट करें - सुरक्षित रहें.
-
* See vlog holi special*
होली हेल्पलाइन
कल होली पर्व की पूर्णिमा है और परसों को फाग खेला जाएगा. अगर होली पर आम
जनमानस को किसी भी तरह की परेशानी हो...
7 घंटे पहले
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
कृपया अपने बहुमूल्य टिप्पणी के माध्यम से उत्साहवर्धन एवं मार्गदर्शन करें ।
"काव्य का संसार" की ओर से अग्रिम धन्यवाद ।