तिलहन,दलहन और दुल्हन
लोग क्लोरोस्ट्राल से घबराते है
इसलिए तेल कम खाते है
फिर भी तेल के दाम बढे जाते है
उपज कम है,इसलिए ,मंहगी है तिलहन भी
सब तरफ दाल में काला ही काला है
मंहगाई ने सबका दम ही निकाला है
दाल बिना रोटी का सूखा निवाला है
कम होती है पैदा,मंहगी है, दलहन भी
नारी तो है देवी,नारी है मातायें
लेकिन नारी को ही,अब बेटी ना भाये
नहीं रुकी कन्या के भ्रूण की हत्याएं
हो जाएगी दुर्लभ,तब मिलना दुल्हन भी
मदन मोहन बहेती'घोटू'
NALSA के 30 साल और 10 मई की लोक अदालत
-
आज की न्यायिक व्यवस्था में अपना एक महत्वपूर्ण स्थान बनाने वाली संस्था ,
पूरे भारत में लोगों को निःशुल्क कानूनी सहायता उपलब्ध कराने वाले प्राधिकरण
और न्...
12 घंटे पहले