मुझे याद रहेगी देर तलक
वो तेरी सूरत मुस्काती
वो तेरी जुल्फें लहराती
वो चाल तेरी हिरण जैसी ,
वो तेरी कमरिया बल खाती
मुझे याद रहेगी तेरी झलक
बड़ी देर तलक ,बड़ी दूर तलक
वो महकाता चंदन सा बदन
वो बहकाती चंचल चितवन
तू रूप भरी ,रस की गागर ,
वो मचलाता तेरा यौवन
जो भी देखे वो जाए बहक
बड़ी देर तलक बड़ी दूर तलक
मुस्कान तेरी वो मंद मंद
रसभरे ओंठ ,गुलकंद कंद
तेरी हर एक अदा कातिल ,
मेरे मन को आती पसंद ,
मद भरे नयन ,अधखुले पलक
बड़ी देर तलक,बड़ी दूर तलक
वो तेरे तन की दहक दहक
वो तेरी खुशबू,महक महक
खन खन करती वो तेरी हंसी,
वो तेरी बातें चहक चहक
तू जाम रूप का ,छलक छलक
बड़ी देर तलक ,बड़ी दूर तलक
तू मूरत संगेमरमर की
तू अनुपम कृति है ईश्वर की
जैसे धरती पर उतरी हो ,
तू कोई अप्सरा अंबर की
तू सबसे जुदा ,तू सबसे अलग
बड़ी देर तलक ,बड़ी दूर तलक
मदन मोहन बाहेती 'घोटू '
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
कृपया अपने बहुमूल्य टिप्पणी के माध्यम से उत्साहवर्धन एवं मार्गदर्शन करें ।
"काव्य का संसार" की ओर से अग्रिम धन्यवाद ।