एक सन्देश-

यह ब्लॉग समर्पित है साहित्य की अनुपम विधा "पद्य" को |
पद्य रस की रचनाओ का इस ब्लॉग में स्वागत है | साथ ही इस ब्लॉग में दुसरे रचनाकारों के ब्लॉग से भी रचनाएँ उनकी अनुमति से लेकर यहाँ प्रकाशित की जाएँगी |

सदस्यता को इच्छुक मित्र यहाँ संपर्क करें या फिर इस ब्लॉग में प्रकाशित करवाने हेतु मेल करें:-
kavyasansaar@gmail.com
pradip_kumar110@yahoo.com

इस ब्लॉग से जुड़े

मंगलवार, 24 सितंबर 2013

बेतुकी रचना

सूरज की तपिश,चाद की शीतलता
चॉद की चादनी में निखरता चेहरा
दिन के उजाले में उभरी प्रतिभा की बाते
की बात करता एक कव‍ि है

शब्‍दो केा मालो में पिरोता कवि
फिॅर भी गुमनामी की जिन्‍दगी जीता कवि है
गुमसुम उदास आखेा में हसीन सपने दिखाता कवि है
भागभाग की जिन्‍दगी में सकून के पल देता कवि है

फिर भी गुमनामी की जिंन्‍दगी जीता कवि है...
रोते हुए चेहरे को हसाता एक कवि है
जिन्‍दगी से हारे हुए को हौसला देता कवि है
फिर भी गुमनामी की जिंन्‍दगी जीता एक कवि है

प्रेम की परिभाषा बताता कवि है
दिल का दर्द दिल की बाते बताता एक कव‍ि है
हर शख्‍स को आइना दिखता है एक कव‍ि है
फिर गुमनामी की जिंन्‍दगी जीता एक कव‍ि है

चंद सिक्‍को का भूखा नहीं है कवि अखंड
सम्‍मान का मोहताज नहीं है कवि
कवि तो बस भूखा है दशाहीन ,दिशाहीन समाज को
दशा और दिशा देने का,भटकते समाज केा सुधारने का 

अखंड को हसाने का दुख और भागमभाग के दौर में
दो पल आपको सूकून के देना का
यह सब केवल सोचता एक कवि है मगर आज भी
गुमनामी की जिन्‍दगी जीता एक ''''''''''''''''

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

कृपया अपने बहुमूल्य टिप्पणी के माध्यम से उत्साहवर्धन एवं मार्गदर्शन करें ।
"काव्य का संसार" की ओर से अग्रिम धन्यवाद ।

हलचल अन्य ब्लोगों से 1-