आप आये
सर्द मौसम,आप आये
अकेलापन ,आप आये
दुखी था बमन,आप आये
बड़ी तडफन ,आप आये
खिल उठा मन,आप आये
हुई सिहरन,आप आये
मिट गया तम,आप आये
रौशनी बन ,आप आये
खनका आँगन,आप आये
बंधे बंधन,आप आये
बहका ये तन,आप आये
महका जीवन आप आये
मदन मोहन बाहेती'घोटू'
सुनो ......5
-
सुनो! मुझे पता है ..........कि जनवरी के घने कोहरे वाले इन दिनों में
................मेरे पास सिर्फ मेरे ख्याल हैं ............जो छटपटाते हुए कर
रहे हैं इंत...
4 घंटे पहले