पक्षपात
जब होता है समुद्र मंथन
तो दानव और देवता गण
करते है बराबर की मेहनत
पर जब निकलता है अमृत
तो विष्णु भगवान,मोहिनी रूप धर
सिर्फ देवताओं को अमृत बाँट कर
स्पष्ट ,करते पक्षपात है
बरसों से चली आ रही ये बात है
जो सत्ता में है,राज्य करते है
अपने अपनों का घर भरते है
अपनों को ही ठेका और प्रमोशन
टू जी ,या कोल ब्लोक का आबंटन
देकर परंपरा निभा रहे है
तो लोग क्यों हल्ला मचा रहे है ?
घोटू
सी एम हेल्पलाइन नंबर 1️⃣0️⃣7️⃣6️⃣
-
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता की समस्याओं को जानने के लिए
मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर 1076 जारी किया है। शिकायतकर्ता, यूपी के किसी भी
क्षेत्र से...
14 घंटे पहले