पते की बात
डस्ट बिन
नोट दस रूपये का मुझको ,मिला,मैंने ये कहा ,
इस तरह इतराओ मत ,कागज़ का एक टुकड़ा हो तुम
मुस्कराया नोट बोला ,दोस्त सच कहते हो तुम ,
मगर अब तक नहीं देखी ,मैंने कोई 'डस्ट बिन '
घोटू
785. सपने जो मेरे हैं (5 माहिया)
-
सपने जो मेरे हैं
***
1.
सपने मेरे
***
सपने जो मेरे हैं
ख़्वाबों में पलते
होते ना पूरे हैं।
2.
अपने जब रूठे
***
सब अपने जब रूठे
जितने सपने थे
वे...
12 घंटे पहले