तिलहन,दलहन और दुल्हन
लोग क्लोरोस्ट्राल से घबराते है
इसलिए तेल कम खाते है
फिर भी तेल के दाम बढे जाते है
उपज कम है,इसलिए ,मंहगी है तिलहन भी
सब तरफ दाल में काला ही काला है
मंहगाई ने सबका दम ही निकाला है
दाल बिना रोटी का सूखा निवाला है
कम होती है पैदा,मंहगी है, दलहन भी
नारी तो है देवी,नारी है मातायें
लेकिन नारी को ही,अब बेटी ना भाये
नहीं रुकी कन्या के भ्रूण की हत्याएं
हो जाएगी दुर्लभ,तब मिलना दुल्हन भी
मदन मोहन बहेती'घोटू'
AIBE XX -9️⃣ BCI rules ( नंबर दिलाने वाला आसान क़ानून )
-
कुल 10 दिन रह गए हैँ आपके पास परीक्षा की तैयारी के लिए, अखिल भारतीय बार
परीक्षा के लिए परीक्षार्थी वर्तमान में बहुत व्यस्त हैं. कचहरी में लॉ बुक्स
विक...
7 घंटे पहले

