एक सन्देश-

यह ब्लॉग समर्पित है साहित्य की अनुपम विधा "पद्य" को |
पद्य रस की रचनाओ का इस ब्लॉग में स्वागत है | साथ ही इस ब्लॉग में दुसरे रचनाकारों के ब्लॉग से भी रचनाएँ उनकी अनुमति से लेकर यहाँ प्रकाशित की जाएँगी |

सदस्यता को इच्छुक मित्र यहाँ संपर्क करें या फिर इस ब्लॉग में प्रकाशित करवाने हेतु मेल करें:-
kavyasansaar@gmail.com
pradip_kumar110@yahoo.com

इस ब्लॉग से जुड़े

शनिवार, 16 नवंबर 2019

चलो हम बीयर पियें

इस गर्मी वाले मौसम में ,कुछ पल तो खुशियों के जियें
चलो हम बीयर पियें
चिल्ड ,उफनती,झागिल बीयर ,की पी घूँट गला तर होगा
गर्मी सब फुर्र  हो जायेगी ,मस्ती भरा असर पर  होगा
हल्का हल्का सा सरूर भी ,आयेगा पर धीरे धीरे
दारू जैसी झट न चढ़ेगी ,नशा  छायेगा   धीरे धीरे
बड़ी देर तक वक़्त कटेगा ,एक गिलास हाथ में लिये
चलो हम बीयर पियें
सॉफ्ट नहीं ना हार्ड बीच की ,है ये ड्रिंक बड़ी अलबेली
ठंडी है पर बड़ी देर तक ,मस्ती देती ,कर अठखेली
दारू नहीं ,दवा के जैसा ,होता है ये जौ का पानी
लम्बे मग में ,घूँट घूँट पी ,कट जाती  है ,शाम सुहानी
उठा गिलास चीयर जब कहते ,जल जाते है दिल में दिये
चलो हम बीयर पियें
बैठ बार में ,यदि मस्ती में ,करना टाइम पास अगर है
सबसे अच्छी ,सबसे सस्ती ,ड्रिंक  दोस्तों ये बीयर है
बीयर से चीयर करने का ,हमे जानना ,मर्म चाहिए
बीयर चिल्ड ,लगे है अच्छी ,लेकिन डीयर गर्म चाहिए
टूटे दिल के फटे रिलेशन ,घूँट घूँट ,तुरपन कर सियें
चलो हम बीयर पियें

मदन मोहन बाहेती 'घोटू '

1 टिप्पणी:

कृपया अपने बहुमूल्य टिप्पणी के माध्यम से उत्साहवर्धन एवं मार्गदर्शन करें ।
"काव्य का संसार" की ओर से अग्रिम धन्यवाद ।

हलचल अन्य ब्लोगों से 1-