बच्चों के संस्कार
सूरज को हो सकता ,शनिदेव सा बेटा ,
ऋषि की संताने भी राक्षस हो सकती है
और हिरणकश्यप सुत ,प्रहलाद हो सकता ,
बाप के दुश्मन की ,जो करता भक्ति है
आदम के कुछ बेटे ,बन जाते है गांधी ,
और बिगड़ जाते कुछ ,बन जाते बगदादी
बच्चों को संस्कार ,कब ,कैसे मिलजाएं,
कोई संत बन जाता और कोई अपराधी
कौनसी संताने ,कब कैसी निकलेगी ,
नहीं कोई अंदाजा ,इसका कर सकता है
कभी जन्म राशि का ,लालन और पालन का ,
शिक्षा और संगत का ,बड़ा असर पड़ता है
मदन मोहन बाहेती'घोटू'
सूरज को हो सकता ,शनिदेव सा बेटा ,
ऋषि की संताने भी राक्षस हो सकती है
और हिरणकश्यप सुत ,प्रहलाद हो सकता ,
बाप के दुश्मन की ,जो करता भक्ति है
आदम के कुछ बेटे ,बन जाते है गांधी ,
और बिगड़ जाते कुछ ,बन जाते बगदादी
बच्चों को संस्कार ,कब ,कैसे मिलजाएं,
कोई संत बन जाता और कोई अपराधी
कौनसी संताने ,कब कैसी निकलेगी ,
नहीं कोई अंदाजा ,इसका कर सकता है
कभी जन्म राशि का ,लालन और पालन का ,
शिक्षा और संगत का ,बड़ा असर पड़ता है
मदन मोहन बाहेती'घोटू'
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
कृपया अपने बहुमूल्य टिप्पणी के माध्यम से उत्साहवर्धन एवं मार्गदर्शन करें ।
"काव्य का संसार" की ओर से अग्रिम धन्यवाद ।