सीडियां
बहुत मुश्किल मंजिलों पर पहुंचना ,
चढ़ना पड़ती है हमेशा सीढियां
सीढियां चढ़ना नहीं आसान है ,
थका देती है बहुत ये सीढियां
मन में जज्बा और रख कर हौसला ,
लगन से चढ़ता है जो भी सीढियां
मुश्किलें आई है पर मंजिल मिली ,
चढी उसने तरक्की की सीढियां
है गवाह इतिहास भी इस बात का ,
जाती है तर ,कई उसकी पीढियां
मदन मोहन बाहेती'घोटू'
बहुत मुश्किल मंजिलों पर पहुंचना ,
चढ़ना पड़ती है हमेशा सीढियां
सीढियां चढ़ना नहीं आसान है ,
थका देती है बहुत ये सीढियां
मन में जज्बा और रख कर हौसला ,
लगन से चढ़ता है जो भी सीढियां
मुश्किलें आई है पर मंजिल मिली ,
चढी उसने तरक्की की सीढियां
है गवाह इतिहास भी इस बात का ,
जाती है तर ,कई उसकी पीढियां
मदन मोहन बाहेती'घोटू'
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
कृपया अपने बहुमूल्य टिप्पणी के माध्यम से उत्साहवर्धन एवं मार्गदर्शन करें ।
"काव्य का संसार" की ओर से अग्रिम धन्यवाद ।