एक सन्देश-

यह ब्लॉग समर्पित है साहित्य की अनुपम विधा "पद्य" को |
पद्य रस की रचनाओ का इस ब्लॉग में स्वागत है | साथ ही इस ब्लॉग में दुसरे रचनाकारों के ब्लॉग से भी रचनाएँ उनकी अनुमति से लेकर यहाँ प्रकाशित की जाएँगी |

सदस्यता को इच्छुक मित्र यहाँ संपर्क करें या फिर इस ब्लॉग में प्रकाशित करवाने हेतु मेल करें:-
kavyasansaar@gmail.com
pradip_kumar110@yahoo.com

इस ब्लॉग से जुड़े

बुधवार, 10 अप्रैल 2024

Sexy pool girl


sd2.jpeg

--
Vous recevez ce message, car vous êtes abonné au groupe Google Groupes "Fun funn".
Pour vous désabonner de ce groupe et ne plus recevoir d'e-mails le concernant, envoyez un e-mail à l'adresse fun-funn+unsubscribe@googlegroups.com.
Cette discussion peut être lue sur le Web à l'adresse https://groups.google.com/d/msgid/fun-funn/350ce68e-1fbc-4a47-9472-db73285c5617n%40googlegroups.com.
Pour obtenir davantage d'options, consultez la page https://groups.google.com/d/optout.

मंगलवार, 9 अप्रैल 2024

सीएए और अग्‍न‍िपथ योजना होगी खत्म, ओल्ड पेंशन स्कीम से मनरेगा तक पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने घोषणापत्र में किए ये बड़े वादे

सीएए और अग्‍न‍िपथ योजना होगी खत्म, ओल्ड पेंशन स्कीम से मनरेगा तक पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने घोषणापत्र में किए ये बड़े वादे आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सभी राजनीत‍िक दल अपने पार्टी घोषणापत्रों का ऐलान कर रहे हैं. इस बीच भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) ने भी शन‍िवार (6 मार्च) को अपना 'मेन‍िफेस्‍टो' र‍िलीज कर द‍िया है. इसमें मनरेगा के तहत न्‍यूनतम मजदूरी बढ़ाने की गारंटी से लेकर ओपीएस को बहाल करने और सीएए-अग्‍न‍िपथ जैसी केंद्र की योजना को खत्‍म करने का वादा जनता से क‍िया है. लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की ओर से जारी घोषणापत्र में पार्टी ने वादा क‍िया है क‍ि वो आरक्षण कोटा में 50 प्रतिशत की मनमानी ल‍िम‍िट को हटाने, 33 फीसदी वूमेन र‍िजर्वेशन को तत्‍काल लागू कराने, मनरेगा के तहत मजदूरों का म‍िन‍िमम वेज‍िज 700 रुपये करने और पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) को बहाल करने की दिशा में काम करेगी. घोषणापत्र में सीएए-अग्‍न‍िपथ योजनाओं का क‍िया ज‍िक्र भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने केंद्र सरकार के नागरिकता (संशोधन) अधिनियम (CAA) और अग्न‍िपथ योजनाओं का भी मेन‍िफेस्‍टो में ज‍िक्र क‍िया है. पार्टी ने सीएए और अग्न‍िपथ स्‍कीम को सत्तारूढ़ पार्टी बीजेपी की दो बड़ी उपलब्‍ध‍ियों के रूप में माना है ज‍िनको सत्ता में आने के बाद खत्‍म करने के लड़ाई लड़ने का दंभ भी मेन‍िफेस्‍टो में भरा है. 'संव‍िधान-लोकतंत्र बचाने को भाजपा को बाहर करना जरूरी' पार्टी घोषणापत्र जारी के दौरान सीपीआई के महासचिव डी राजा ने कहा क‍ि अगर हमे अपना संविधान, लोकतंत्र, देश के धर्मनिरपेक्ष लोकतांत्रिक ताने-बाने को बचाना है तो बीजेपी को सत्ता से बाहर करना होगा. सीपीआई नेता ने यह भी कहा क‍ि संघीय शासन प्रणाली और लोगों के अधिकारों की रक्षा करने के ल‍िए मौजूदा सरकार को उखाड़ फेंकना जरूरी है. उन्‍होंने देश की जनता से आह्ववान क‍िया है क‍ि लोगों को बीजेपी और एनडीए सहयोगियों को हराने के ल‍िए अपने वोट का इस्‍तेमाल जरूर करना चाह‍िए. तभी भारत एक धर्मनिरपेक्ष लोकतांत्रिक गणराज्य बना रह सकता है.

Invitation à rejoindre Fun funn

Bonjour baheti.mm.tara1@blogger.com,
terrelllufanu@gmail.com vous a invité à rejoindre le groupe Fun funn.
Message de terrelllufanu@gmail.com

Thank you

À propos de ce groupe

Funny

Google Groupes vous garantit une expérience communautaire riche en vous permettant de créer des forums en ligne et des groupes de messagerie, et d'y participer. Au sein de votre groupe, vous pouvez également partager des documents, des photos, des agendas, des invitations et d'autres ressources. En savoir plus

Si vous ne souhaitez pas être membre de ce groupe ou si vous pensez qu'il contient des spams, vous pouvez le signaler. Pour en savoir plus, consultez notre Centre d'aide.

Si vous ne souhaitez pas être ajouté à Google Groupes à l'avenir, vous pouvez désactiver cette option.

बुधवार, 3 अप्रैल 2024

मैंने हंसना सीख लिया है


अब तक जीवन खूब जिया है

मस्ती की,खाया पिया है

मगर किसी की नजर लग गई ,

तकलीफों ने हैं घेर लिया है 


 परेशानियां और बिमारी 

रोज रोज की मारामारी 

बड़ी अव्यवस्थित  जीवनचर्या ,

पर क्या करता है लाचारी 


रोज दवाई और इंजेक्शन 

खानपान में भी रिस्ट्रिक्शन 

प्रतिबंधों ने बांध रखा हैं 

हुआ बहुत ही नीरस जीवन 


मन घुटता था ,परेशान था 

आखिर इसका क्या निदान था

 क्या अब पूरे जीवन भर ही

 जीने का ये ही विधान था 


फिर एक दिन यह मन ने सोचा 

जब कल का ही नहीं भरोसा 

लंबे जीवन के चक्कर में ,

क्यों खुद को मैं करता कोसा 


बचा रखा है इतना पैसा 

तो घुट घुट कर जीना कैसा 

मन मसोस कर ,क्यों जिएं हम 

मनचाहा खाए पिए हम 


जब मरने का दिवस मुकर्रर 

तो फिर हर दिन क्यों डर-डर कर 

निज दिनचर्या करें नियंत्रित

मृत्यु डर से रह कर चिंतित


बन्धन तभी तोड़ सब डाले 

शिकवे गिल भुलाए सारे

अपने पंखों को पसार कर 

चिंताओं को भूलभाल कर


जो मन में आए वो करना

अब मृत्यु से जरा न डरना 

शान्ति रखना सीख लिया है

मैंने हंसना सीख लिया है


मदन मोहन बाहेती घोटू 


रविवार, 31 मार्च 2024

तेरी तेरी पकड़


तूने मुझे संभाल रखा है वरना अब तक

मैं तो जाने कब का इधर-उधर हो जाता 


मैं चंचल मन का प्राणी हूं 

बात बहुत जानी-मानी है 


शक्ल देखकर मेरी अब भी 

कई लड़कियां दीवानी है 


तू भी ऐसी ही फिसली थी 

गठबंधन में बंधा मगर मैं


ऐसा मंगलसूत्र में बांधा

भटक न पाया इधर-उधर मैं


 तेरे दिल के बैंक ने मुझको 

इतना अच्छा रिटर्न थमाया, 

यही हो गया फिक्सडिपॉजिट 

खोल ना पाया दूजा खाता 


 मुझे संभाल रखा है वरना अब तक

मैं तो जाने कब का इधर उधर हो जाता


 आज जलेबी ,कल  रसगुल्ला

तूने मृदु पकवान खिलाए 


कभी कचोड़ी,आलू की टिक्की 

और गोलगप्पे गटकाये 


चाट पापड़ी , दहीबड़े के 

मधुर स्वाद में यूं उलझाया 


भरता रहा, यूं ही चटकारे 

ऐसा स्वर्गिक आनंद आया 


कोशिश बहुत करी पिज़्ज़ा ने

 बर्गर ने भी लाइन मारी 

पर देसी स्वादों के चंगुल 

से मैं बाहर निकल ना पाया 


तूने मुझे संभाल रखा है वरना अब तक 

मैं तो जाने कब का इधर-उधर हो जाता


मदन मोहन बाहेती घोटू

हलचल अन्य ब्लोगों से 1-