एक सन्देश-

यह ब्लॉग समर्पित है साहित्य की अनुपम विधा "पद्य" को |
पद्य रस की रचनाओ का इस ब्लॉग में स्वागत है | साथ ही इस ब्लॉग में दुसरे रचनाकारों के ब्लॉग से भी रचनाएँ उनकी अनुमति से लेकर यहाँ प्रकाशित की जाएँगी |

सदस्यता को इच्छुक मित्र यहाँ संपर्क करें या फिर इस ब्लॉग में प्रकाशित करवाने हेतु मेल करें:-
kavyasansaar@gmail.com
pradip_kumar110@yahoo.com

इस ब्लॉग से जुड़े

शनिवार, 28 मई 2016

मन को खलता है

        मन को खलता है

पास पास बैठें ,पर चुपचुप ,मन को खलता है
हाथ न जिसके कुछ आता ,हाथों को मलता है
यूं तो तन के ,एक कोने में ,धक धक करता है,
पर जब जिद पर आजाता दिल ,बहुत मचलता है
दुबली पतली तीली का मुंह,यूं   ही, काला   है ,
तो माचिस से ,टकराने  पर ,वो क्यों जलता है
नित नित ,झाग झाग हो साबुन ,जीवन  जीता है,
साफ़ दूसरों को  करता ,खुद तिल तिल  गलता है
 जलती हुई आग की ज्वाला ,भी बुझ जाती है,
शीतल शीतल ,जल का जादू,सब पर चलता है
रोज मुसाफिर ,आते जाते ,रात  बिताते  है ,
जग ,होटल के बिस्तर सा है,नहीं बदलता है
अलग मान्यता,अलग अलग ,जगहों पर होती है ,
पूजा जाता कहीं,कहीं पर ,रावण जलता  है
कंकरीले,पथरीले पथ पर ,ठोकर लगती है ,
एक बार जो गिर जाता है ,वही संभलता है
डंडे से यदि जो अनुशासन ,आये ,लाएंगे ,
हमको सोच बदलनी होगी ,सब कुछ चलता है

मदन मोहन बाहेती'घोटू'

शुक्रवार, 27 मई 2016

आदत बिगाड़ दी हमने

   आदत बिगाड़ दी हमने

उनके चेहरे पे निगाह ,अपनी गाढ  दी हमने
हुस्न के उनकी और  ,रंगत  निखार दी हमने
उनके  गालों के गुलाबों  को  थोड़ा सहलाया ,
उनकी उलझी हुई ,जुल्फें संवार  दी  हमने
उनके बहके थे कदम,डगमगा के गिर न पड़ें ,
थामने  उनको  थी,बाहें  पसार दी हमने
उनकी हाँ में हाँ करी ,और ना में ना बोला ,
हम पे इल्जाम है,आदत बिगाड़ दी  हमने
हुस्न के उनकी जो ,तारीफ़ के दो  कहे ,
लोग कहते है कि  किस्मत सुधार दी हमने
देखते  देखते हर और खबर फ़ैल गयी ,
प्यार की दौड़ में तो बाजी मार ली हमने

मदन मोहन बाहेती'घोटू'


अच्छा लगता है

             अच्छा लगता है
कभी किसी पर,दिल आना भी ,अच्छा लगता है
सपनो  से ,मन बहलाना भी ,अच्छा  लगता है
वो जब गिरते हुए थामते ,अपनी बाहों में  ,
कभी कभी ठोकर खाना भी ,अच्छा लगता है
एक तरह का खाते  खाते  ,  मन उकताता है ,
कभी कभी  होटल जाना भी ,अच्छा लगता है
जब मन करता ,अपनी मरजी ,जी लें कभी कभी,
बीबी का मइके जाना भी ,अच्छा  लगता  है
अपने हाथों ,यदि वो पोंछें ,अपने आंचल से ,
तो कुछ आंसू ढलकाना भी ,अच्छा लगता है
फ़िल्मी गाने ,सुनते सुनते ,जब मन भरता है,
कभी कभी ,पक्का गाना भी ,अच्छा लगता है    
जब अपनी तारीफें सुन सुन ,वो इतराते है ,
उनका ऐसे इतराना भी ,अच्छा लगता है
दिन भर करके काम ,थके हम जल्दी सोते है,
पत्नी का मीठा ताना भी,अच्छा लगता  है
यही सोच कर ,साथ हूर का ,होगा जन्नत में,
कुछ लोगों को ,मर जाना भी ,अच्छा लगता है

मदन मोहन बाहेती'घोटू'



बुधवार, 25 मई 2016

मज़ा

                    मज़ा

लिया ना लुत्फ़ सर्दी का ,धूप में बैठ फुरसत में,
          न खाई मूंगफलियां ही ,गज़क ना रेवड़ी खाई
मज़ा क्या वर्षा का ,रिमझिम में ,नाचे ना,नहीं भीगे ,
            चाय के संग ,खाने को ,पकोड़ी जो न तलवाई  
बरफ का गोला ठेले पर ,खूब चटखारे ले लेकर ,
       अगर हमने नहीं खाया ,मज़ा गर्मी का कब आया
रहे शादीशुदा लेकिन ,न खाई डाट बीबी की ,
      विवाहित जिंदगी का फिर ,मज़ा हमने ,कहाँ पाया

घोटू        

समर्पण

समर्पण

मै ईश्वर की सर्वोत्तम कृति,सबसे सुन्दर और न्यारी हूँ
तुम पत्थरदिल,मै कोमलहिय,फिर भी तुम पर बलिहारी हूँ
मेरा जीवन तुम्हारे हित ,तुम पर हूँ मै सदा समर्पित ,
तुम जो शालिग्राम बन गए ,तो मै तुलसी तुम्हारी हूँ

घोटू

हलचल अन्य ब्लोगों से 1-