पार्टी प्रवक्ता
जब भी हमारे विरोध में कोई मामला उठता है
सफाई देने के लिए हमारे पास हमारे प्रवक्ता है
एक है जो खुले आम उलटे आरोप उछालता है
एक है जो विरोधी की जन्म पत्री खंगालता है
एक है जो झूंठ बोलते समय खुदा से डरता है
इसलिए ऐसे बयान देते समय आँखें बंद करता है
हम विरोधियों का नहीं,ज्यादा संज्ञान लेते है
पानी जब सर से गुजरता है,तभी बयान देतें है
मदन मोहन बाहेती'घोटू'
साइबर क्राइम का मुकाबला करें - 1930 डायल करें
-
Click ➡️ Shalini kaushik law classes ⬇️
* (साइबर क्राइम से लड़ें - 1930 डायल करें) *
आज साइबर क्राइम का ज़माना है. प्रतिदिन लगभग 6000 साइबर क्राइम केसेस ...
18 घंटे पहले