कार चाहिये
आदमी में होना अच्छे संस्कार चाहिये
प्रेमभाव मन में हो,नहीं विकार चाहिये
बुजुर्गों की करना सेवा ,सत्कार चाहिये
नहीं करना किसी का भी तिरस्कार चाहिये
करना अपने सारे सपने ,जो साकार चाहिये
ईश का वंदन करो यदि चमत्कार चाहिये
मैंने ये सब बातें शिक्षा की जो बेटे से कही,
बेटा बोला ठीक है पर पहले कार चाहिये
मदन मोहन बाहेती'घोटू'
तलाश
-
तलाश हर तलाश ख़ुद से दूर लिए जाती है जिंदगी हर बार यही तो सिखाती है खुदी
में डूब कर ही उसको पाया है अगर ढूँढा किसी ने सिर्फ़ गँवाया है दिल यह छोटा
सा भला क...
4 घंटे पहले