"पेड़ लगाओ, देश बचाओ !!"
बहुत पुराना है नारा ;
हकीकतन इससे सबने
पर कर लिया किनारा |
वो औद्योगीकरण के नाम पे,
जंगल के जंगल उड़ाते हैं;
पेड़ काट के नई इमारतों का,
अधिकार दिए जाते हैं |
नीति कुछ ऐसी है-
"जंगल हटाओ, विकास रचाओ !"
पर कहते हैं जनता से,
"पेड़ लगाओ, देश बचाओ !!"