एक सन्देश-

यह ब्लॉग समर्पित है साहित्य की अनुपम विधा "पद्य" को |
पद्य रस की रचनाओ का इस ब्लॉग में स्वागत है | साथ ही इस ब्लॉग में दुसरे रचनाकारों के ब्लॉग से भी रचनाएँ उनकी अनुमति से लेकर यहाँ प्रकाशित की जाएँगी |

सदस्यता को इच्छुक मित्र यहाँ संपर्क करें या फिर इस ब्लॉग में प्रकाशित करवाने हेतु मेल करें:-
kavyasansaar@gmail.com
pradip_kumar110@yahoo.com

इस ब्लॉग से जुड़े

सोमवार, 7 जुलाई 2025

समझौता 

बचे हैं जीवन के कुछ साल 
आओ दे मन का मैल निकाल 

कभी मैंने तुमसे कुछ भला बुरा कहा होगा 
कभी तुमने मुझसे कुछ भला बुरा कहा होगा 
कभी तुम्हें मेरे व्यवहार से बुरा लगा होगा 
कभी मुझे तुम्हारे व्यवहार से बुरा लगा होगा 
पर जो हो गया सो हो गया, सब कुछ भुला दे 
हम अपने संबंधों को एक नया सिलसिला दें भूल जाए जो भी हैं शिकवे गिले 
और आपस में दिल खोल कर मिले 
और प्रेम से हो जाए मालामाल 
आओ दे मन का मैल निकाल 

गलतफहमियां कुछ तुमने हमने भी पाली होगी किसी ने बीच में अलगाव की दीवार डाली होगी 
चलो वो दीवार को तोड़ दें, रिश्तो में तनाव न रहे आपस में हो प्रेम भाव ,कोई मनमुटाव न रहे 
 बची हुई जिंदगी हंसी खुशी से मिलकर कांटे जितना भी हो सके प्रेम हम सब में बांटे 
आपस में मिलजुल कर 
प्रेम करें हम खुल कर
बचीखुची जिंदगी,हो जाए खुशहाल 
आओ दें मन का मैल निकाल 

मदन मोहन बाहेती घोटू 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

कृपया अपने बहुमूल्य टिप्पणी के माध्यम से उत्साहवर्धन एवं मार्गदर्शन करें ।
"काव्य का संसार" की ओर से अग्रिम धन्यवाद ।

हलचल अन्य ब्लोगों से 1-