एक सन्देश-

यह ब्लॉग समर्पित है साहित्य की अनुपम विधा "पद्य" को |
पद्य रस की रचनाओ का इस ब्लॉग में स्वागत है | साथ ही इस ब्लॉग में दुसरे रचनाकारों के ब्लॉग से भी रचनाएँ उनकी अनुमति से लेकर यहाँ प्रकाशित की जाएँगी |

सदस्यता को इच्छुक मित्र यहाँ संपर्क करें या फिर इस ब्लॉग में प्रकाशित करवाने हेतु मेल करें:-
kavyasansaar@gmail.com
pradip_kumar110@yahoo.com

इस ब्लॉग से जुड़े

शुक्रवार, 7 मार्च 2025

एक भला आदमी चला गया
वो कितनो को ही रुला गया 

बुरा नहीं था,अच्छा था वो 
कर्म वचन से,सच्चा था वो 
करता सद् व्यवहार सभी से
मन में रखता प्यार सभी से
नहीं किसी से राग द्वेष था
कर्मवीर था,वो विशेष था
स्वाभिमान से भरा हुआ था 
पाप कर्म से डरा हुआ था
आस्तिक,धार्मिक ईश भक्त था
 सिद्धांतों में जरा सख्त था 
 शुभ संस्कार में पला गया
 एक भला आदमी चला गया 

पढ़ा लिखा था और था ज्ञानी 
रहती सदा संतुलित वाणी 
मधुर शांत उसका स्वभाव था
सबके ही प्रति प्रेम भाव था 
की न किसी की कभी बुराई
ढूंढा करता था अच्छाई 
ना पड़ता कोई विवाद में 
मिलजुल रहता, सभी साथ में
उसने सबको साध रखा था 
परिवार को बांध रखा था 
पर कुछ हाथों छला गया 
एक भला आदमी चला गया 

मधु भाषी था ,व्यावहारिक था 
सबसे मिलता ,सामाजिक था 
धार्मिक और सदाचारी था 
यारों से रखता यारी था 
जिया सदा सात्विक जीवन 
बहुत साफ और निश्छल था मन 
लोगों के ह्रदयों में बस कर 
जीवन जीया ,उसने हंसकर 
लेख नीयति का पूरा करने 
उसको बुला लिया ईश्वर ने 
चलता फिरता भला गया 
एक भला आदमी चला गया

मदन मोहन बाहेती घोटू 

गुरुवार, 27 फ़रवरी 2025

बुढ़ापे की रात


देखो बूढ़े बुढ़िया कैसे रात बिताते हैं 


नींद नहीं आती है तो रह रह बतियाते हैं 


यह मत पूछो कैसे उनकी रात गुजरती है,

कोशिश करते सोने की पर सो ना पाते हैं 


एक दूजे की सभी शिकायत शिकवे जो भी है,

सभी रात को आपस में निपटाए जाते हैं 


कभी झगड़ना,गुस्साहोना और मनाना फिर ,

सोने की कोशिश करते,भरते खर्राटे है


कभी पुराने किस्से की फाइल जब खुलती है, भूली बिसरी यादों का आनंद उठाते हैं 


मन प्रपंच से हटा, भूल सब बीती बातों को, 

बीत गई सो बीत गई ,खुद को समझाते हैं


सुबह आयेगी, खुशी लायेगी, ये उम्मीद लिए,

कुछ पल को सपनों की दुनिया में खो जाते है


 देखो बूढ़े बुढ़िया कैसे रात बिताते हैं


मदन मोहन बाहेती घोटू 

कहां राहुल गांधी कहां सावरकर - कहां सिद्धांत से लडने वाला कहाँ माफी वीर

कहां राहुल गांधी कहां सावरकर - कहां सिद्धांत से लडने वाला कहाँ माफी वीर सावरकर पर सबूतों को कोर्ट में रखने का क्यों विरोध कर रहा है उनका परिवार? अटल बिहारी वाजपेयी अक्सर सावरकर की वीरता के संबध में एक किस्सा अपने भाषण मे सुनाते थे कि सावरकर जहाज से समुद्र में कूद कर भागे थे।वास्तविकता यह थी कि जहाज समुद्र तट पर ईधन लेने के लिए खड़ा था तब सावरकर खिड़की कूद कर भागे और पकड लिए गए थे। जैसे कचहरियों से सिरफिरे कैदी अक्सर भागते हैं और तुरन्त पकड लिए जाते थे। उसी सावरकर को आरएसएस और बीजेपी अपना आदर्श मानते हैं। लेकिन सावरकर का परिवार पुणे कोर्ट में इस बात का विरोध कर रहा है कि कोई भी किसी भी तरह का सबूत अदालत में रखा जाये। हालांकि अब तो मशहूर पत्रकार और आरएसएस खेमे से जुड़े माने जाने वाले अरुण शौरी की नई किताब (द न्यू आइकन) ने सावरकर के तमाम रहस्यों से पर्दा उठा दिया है। लेकिन अब जब मामला आपको सावरकर के बारे में बता रहे हैं, वो अदालत से जुड़ा है और काफी दिलचस्प भी है। विनायक सावरकर के रिश्तेदार सत्यकी अशोक सावरकर ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर सावरकर की मानहानि का मुकदमा कर रखा है। राहुल गांधी ने एक अर्जी लगाकर कहा कि इस केस को समरी ट्रालय से समन ट्रायल में बदला जाये और सावरकर के संबंध में सारे सबूत अदालत में पेश किये जाए। सत्यकी अशोक ने राहुल गांधी की इस बात का विरोध किया। यह मामला मार्च 2023 में लंदन में राहुल गांधी के चर्चित भाषण से शुरू हुआ है। जिसमें उन्होंने कथित तौर पर विनायक सावरकर के कार्यों के बारे में तमाम टिप्पणियां की थीं। राहुल ने कथित तौर पर सावरकर के लेख का हवाला दिया था, जिसमें सावरकर ने अन्य लोगों के साथ मिलकर एक मुस्लिम व्यक्ति पर हमला किया था। एक ऐसी स्थिति जिसे सावरकर ने "सुखद" पाया था यानी हमला करके सावरकर खुश हुए थे। बार एंड बेंच वेबसाइट के मुताबिक सत्यकी सावरकर ने 2023 में मानहानि की शिकायत दर्ज कराई, जिसमें राहुल गांधी के दावे का खंडन किया गया और कहा गया कि सावरकर से जुड़ी ऐसी किसी घटना का उनके कार्यों में उल्लेख नहीं है। राहुल ने हाल ही में मानहानि मामले में मुकदमे को समन ट्रायल में बदलने के लिए याचिका दायर की। ताकि वह अपने बयानों के समर्थन में सावरकर से संबंधित ऐतिहासिक तथ्य और विस्तृत सबूत रिकॉर्ड पर ला सकें। अब सत्यकि अशोक सावरकर ने राहुल गांधी की याचिका पर आपत्ति जताई है। अपने हलफनामे में सावरकर ने गांधी पर भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में सावरकर के योगदान के बारे में अप्रासंगिक तर्क देकर मामले का ध्यान भटकाने का प्रयास करने का आरोप लगाया है। जवाब में कहा गया है, "आरोपी एक बार फिर जानबूझकर भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान दामोदर सावरकर के योगदान के बारे में अप्रासंगिक तर्क देकर मामले को भटकाने की कोशिश कर रहा है। आरोपी ने कुछ ऐतिहासिक तथ्यों के बारे में मुद्दे उठाए हैं, जो इस मामले के मूल विषय से अप्रासंगिक हैं।" शपथपत्र में राहुल गांधी के दावे को खारिज किया गया है कि इस मामले में तथ्य और कानून के जटिल सवाल शामिल हैं, और दावा किया गया है कि इस तरह का तर्क योग्यताहीन है। यह दावा निराधार है। उन्होंने कहा कि अदालत किसी भी तरह सावरकर के संबंध में सबूतों को रखने की अनुमति न दे। सत्यकी अशोक सावरकर ने इस बात पर जोर दिया है कि आरोपी यह निर्देश नहीं दे सकता कि अदालत को किस तरह से मुकदमा चलाना चाहिए। सावरकर के वकील ने मामले को बिना किसी देरी के तुरंत आगे बढ़ने देने के महत्व पर भी जोर दिया। अपने जवाब में, सत्यकी सावरकर ने राहुल गांधी की उन टिप्पणियों को याद दिलाया जो उन्होंने समय-समय पर सावरकर पर की हैं। अदालत को यह भी बताया गया कि किस तरह राहुल गांधी को मानहानि के मामले में सजा हो चुकी है। सावरकर के जवाब में गांधी द्वारा अपने कार्यों को सही ठहराने के लिए ऐतिहासिक संदर्भों के इस्तेमाल को भी चुनौती दी गई है, जिसमें कहा गया है कि इस तरह के तर्क केवल मुकदमे में देरी करने की एक रणनीति है। जवाब में कहा गया है, "इस भाषण का कोई ऐतिहासिक महत्व नहीं है, और इस तरह का तर्क केवल मामले को लंबा खींचने की एक रणनीति है।" सावरकर ने राहुल गांधी की अपनी टिप्पणियों को सही ठहराने के लिए ऐतिहासिक संदर्भों के इस्तेमाल को भी चुनौती दी गई है। जिसमें कहा गया है कि इस तरह के तर्क केवल मुकदमे में देरी करने की एक रणनीति है। जवाब में कहा गया है, "इस भाषण का कोई ऐतिहासिक महत्व नहीं है, और इस तरह का तर्क केवल मामले को लंबा खींचने की एक रणनीति है।" सावरकर के वकील ने अदालत से अनुरोध किया है कि वह मुकदमे की प्रकृति बदलने के लिए गांधी के आवेदन को खारिज कर दे और मामले को उसके प्रारंभिक चरणों से आगे बढ़ने दे। पुणे की अदालत मानहानि मामले की अगली सुनवाई 19 मार्च को करेगी।
आएगा एक दिन सबका अंत 

थम जाएगा यूं ही अचानक सांसों का यह तंत्र

कोई भाग्यवान जो जन्मा,बन कर के श्रीमंत

कोई दुखी गरीब बिचारा ,पीड़ा पाई अनंत 

सबने सारे मौसम देखे ,गर्मी ,शीत, बसंत 

तेरे अपने साथ तभी तक,जब तक तू जीवंत 

मरने पर ना पास रखेंगे, देंगे फूंक तुरंत 

अंतिम सबकी यही गति है, राजा हो या संत

 साथ जाएंगे कर्म ,किए हैं जो जीवन पर्यंत

 सबसे करके प्रेम लूट ले जीवन का आनंद

 आएगा एक दिन सबका अंत

मदन मोहन बाहेती घोटू 

बुधवार, 26 फ़रवरी 2025

क्या करना है बुढ़ापे में 


 तब, जब मैं अपनी जवानी के चरम में था 

मोह माया के भरम में था 

चाहता था कमाना खूब पैसा 

कमाई की धुन में रहता था हमेशा 

व्यस्तताएं इतनी थी दिनभर 

फुर्सत नहीं मिल पाती थी पल भर 

परिवार और गृहस्थी की जिम्मेदारी 

नौकरी और दफ्तर की मारामारी 

सुबह से शाम 

बस काम ही काम 

बस एक ही धुन थी बहुत सारा पैसा कमा कर एश करूंगा बुढ़ापे में जाकर 

तब मैं सोचा करता था भगवान ऐसे दिन कब देख पाऊंगा 

जब पूरे दिन भर अपनी मर्जी से आराम से सो पाऊंगा 

अपनी मर्जी से जिऊंगा 

 खाऊंगा ,पिऊंगा 

आखिर भगवान ने मेरी सुन ली मेरा सपना सच हो गया 

और एक दिन में रिटायर हो गया 


अब दिन भर निठल्ले बैठा रहता हूं 

बेमतलब इकल्ले बैठा रहता हूं 

नहीं करना कोई काम धाम 

दिन भर बस आराम नहीं आराम 

टीवी पर देखते रहो मनचाही पिक्चर 

या फिर बिस्तर पर पड़े रहो दिन भर 

न नौकरी की भागा दौड़ी न बॉस की चमचागिरी दिनभर एकदम फ्री 

वैसे तो पूरा हो गया मेरा जवानी का स्वपन 

पर अब मुझे कचोटता है  एकाकीपन 

आज मुझे इस बात आ गया है ज्ञान 

कि बिना काम किये जीना नहीं आसान 

बुढ़ापे में आकर बात यह मैंने जानी 

निठल्ला जीवन काटने में होती है बड़ी परेशानी

आज मेरे पास पैसा है बहुत सारा 

पर मैं इंजॉय नहीं कर पा रहा हूं मैं बेचारा 

ठीक से रहती सेहत नहीं है 

बदन में बची हिम्मत नहीं है 

बिमारियों ने घेर रखा है 

अपनो ने मुंह फेर रखा है 

आप जाकर की यह बात मेरी समझ में आई एंजॉय करते रहो अपनी कमाई 

बचत उतनी ही अच्छी के हो सके आराम से बुढ़ापा गुजारना 

किसी के आगे हाथ ना पड़े पसारना 

तो मेरे मित्रों मेरा अनुभव यह बताता है 

बचत का पैसा ज्यादा भी हो तो बुढ़ापे में सताता है 

छुपा कर रखो तो डूब जाएगा 

वरना मरने के बाद बच्चों में झगड़े करवाएगा 

ऐसी नौबत को जीते जी काट दो

जिसको जो देना है पहले ही बांट दो

बुढ़ापे में माया से ज्यादा मोहब्बत मत करो 

थोड़ी दीन दुखियों की सेवा कर  पुण्य की गठरी भरो

प्रभु नाम का स्मरण दिन रात करो 

चैन से जियो और चैन से मरो 


मदन मोहन बाहेती घोटू

हलचल अन्य ब्लोगों से 1-