बस एक ही मोदी काफी है
काशी से बोले विश्वनाथ,
हिम पर्वत से केदार कहे,
हिंदुत्व की शान बढ़ाने को बस एक ही गंगा काफी है यूक्रेन से आए बच्चों से,
पूछो तो वे बताएंगे ,
जो भरे जंग से ले आया ,बस एक तिरंगा काफी है
सब बाहुबली दबंगों का ,
सारा गरूर अब नष्ट हुआ
बुलडोजर बाबा योगी के ,
आने से सब को कष्ट हुआ
सत्तर वर्षों से भारत की ,
सत्ता पर जो कि काबिज़ थी ,
कांग्रेस की लुटिया डुबोने को, पप्पू बेढंगा काफी है
मिल परिवार और सब कुनबा,
जनता का धन थे लूट रहे
बीजेपी बीजेपी सत्ता में आई ,
अब सब के पसीने छूट रहे
बरसों ताले में बंद रहे
तंबू में रह बनवास सहा,
उन रामलला की मंदिर में ,अब सजने वाली झांकी है
गाली दे दे कर हार गए ,
राहुल प्रियंका अखिलेश
मिल कर कौरव ने युद्ध किया,
पर सबके सब होगये शेष
बाइस का जंग तो जीत लिया,
चोबीस का जंग भी जीतेंगे,
सबको चित करने मोदी और योगी का संगा बाकी है
मदन मोहन बाहेती घोटू