इस ढलते तन को मत देखो
कोई कहता ढलता सूरज,कोई कहता बुझता दिया,
कोई कहता सूखी नदिया ,मुरझाया फूल कोई कहता
मै कहता हूँ कि मत देखो ,तुम मेरे इस ढलते तन को.. ,
इस अस्थि पंजर के अंदर ,मस्ती का झरना है बहता
है भले ढली तन की सुर्खी,है भरा भावनाओं से मन ,
ढले सूरज में भी होती,उगते सूरज की लाली है
माना है जोश नहीं उतना ,पर जज्बा अब भी बाकी है,
अब भी तो ये मन है रईस ,माना तन पर कंगाली है
मत उजले केशों को देखो ,मत करो नज़रअंदाज हमें,
अंदाज हमारे देखोगे ,तो घबरा गश खा जाओगे
स्वादिष्ट बहुत ये पके आम,हैं खिले पुराने ये चांवल,
इनकी अपनी ही लज्जत है ,खाओगे,भूल न पाओगे
घोटू