नए साल का आगाज़
2000 +16 =2016
ये 'दोहज़ारन ' अपनी, जवान हो गई है
हो गई उमर सोलह ,शैतान हो गई है
कभी 'ओबामा' की बाहों, में डाले है गलबैयां
कभी 'पुतिन' को पटाये ,कभी 'ली'से छैयां छैयां
कभी वो नवाज शरीफ पे,मेहरबान हो गई है
ये 'दो हज़ारन' अपनी ,जवान हो गई है
शोहदे गली के छेड़े, उसको अकड़ अकड़ कर
दुनिया में उसका जादू ,बोले है सर पर चढ़ कर
उड़ती फिरे हवा में ,तूफ़ान हो गई है
ये ' दोहज़ारन' अपनी,जवान हो गई है
मदन मोहन बाहेती 'घोटू'
2000 +16 =2016
ये 'दोहज़ारन ' अपनी, जवान हो गई है
हो गई उमर सोलह ,शैतान हो गई है
कभी 'ओबामा' की बाहों, में डाले है गलबैयां
कभी 'पुतिन' को पटाये ,कभी 'ली'से छैयां छैयां
कभी वो नवाज शरीफ पे,मेहरबान हो गई है
ये 'दो हज़ारन' अपनी ,जवान हो गई है
शोहदे गली के छेड़े, उसको अकड़ अकड़ कर
दुनिया में उसका जादू ,बोले है सर पर चढ़ कर
उड़ती फिरे हवा में ,तूफ़ान हो गई है
ये ' दोहज़ारन' अपनी,जवान हो गई है
मदन मोहन बाहेती 'घोटू'