ईश्वर की मेहरबानी
चलाया ए.सी.तो कमरा ,एक ही ठंडा हुआ,
चलाई तूने हवा,ठंडक भी आयी साथ में
नलों में पानी नहीं था ,हर तरफ सूखा पड़ा,
लगे बहने नदी नाले ,एक ही बरसात में
बल्ब बिजली के कई ,जल एक घर रोशन करे,
तेरा एक सूरज उजाला ,करता कायनात में
लाख कोशिश करले इन्सां ,तेरे आगे कुछ नहीं ,
बात ही कुछ और है ,ईश्वर तेरी हर बात में
घोटू
चलाया ए.सी.तो कमरा ,एक ही ठंडा हुआ,
चलाई तूने हवा,ठंडक भी आयी साथ में
नलों में पानी नहीं था ,हर तरफ सूखा पड़ा,
लगे बहने नदी नाले ,एक ही बरसात में
बल्ब बिजली के कई ,जल एक घर रोशन करे,
तेरा एक सूरज उजाला ,करता कायनात में
लाख कोशिश करले इन्सां ,तेरे आगे कुछ नहीं ,
बात ही कुछ और है ,ईश्वर तेरी हर बात में
घोटू