जनाजा -हसरतों का
शून्य पर आउट हुई मायावती जी,
मुलायम का मुश्किलों से लगा चौका
सोनिया जी सौ से आधे से भी कम में,
सिमटी ,ऐसा नतीजों ने दिया चौंका
सोचते थे करेंगे स्कोर अच्छा ,
सत्ता में दिल्ली की शायद मिले मौका
और मिल कर बनाएंगे तीसरा एक ,
मोर्चा हम,सभी सेक्युलर दलों का
रह गए पर टूट कर के सभी सपने ,
दे गयी जनता हमें इस बार धोका
लहर मोदी की चली कुछ इस तरह से ,
जनाजा निकला सभी की हसरतों का
मदन मोहन बाहेती'घोटू'
शून्य पर आउट हुई मायावती जी,
मुलायम का मुश्किलों से लगा चौका
सोनिया जी सौ से आधे से भी कम में,
सिमटी ,ऐसा नतीजों ने दिया चौंका
सोचते थे करेंगे स्कोर अच्छा ,
सत्ता में दिल्ली की शायद मिले मौका
और मिल कर बनाएंगे तीसरा एक ,
मोर्चा हम,सभी सेक्युलर दलों का
रह गए पर टूट कर के सभी सपने ,
दे गयी जनता हमें इस बार धोका
लहर मोदी की चली कुछ इस तरह से ,
जनाजा निकला सभी की हसरतों का
मदन मोहन बाहेती'घोटू'