चीपट-घिसे हुए साबुन की
घिसे हुए साबुन की चीपट,
न पकड़ में आती है,न काम में आती है
या तो यूं ही गल जाती है,
या व्यर्थ फेंकी जाती है
मगर उस घिसी हुई चीपट को,
अगर नए साबुन के साथ चिपका दो,
तो आखरी दम तक काम आती है
बुजुर्ग लोग भी,
घिसे हुए साबुन की चीपट की तरह है,
उम्र भर काम आते है
और बुढ़ापे में,चीपट से क्षीण हो जाते है
नयी पीढियां यदि नए साबुन की तरह,
उन्हें अपने साथ प्यार से चिपका ले,
तो उम्र भर काम आते है
वर्ना चिंताओं से गल जाते हैं,
या फेंक दिए जाते है
मदन मोहन बाहेती'घोटू'
ब्लू टिक का मह्त्व कानून में
-
एसबीआई कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड बनाम रोहित जाधव (2018)
में बॉम्बे हाईकोर्ट ने कहा कि व्हाट्सएप संदेशों को सबूत के तौर पर इस्तेमाल
क...
5 घंटे पहले