आएगा कब 'लिटिल बच्चन ?'
--------------------------------
लगा कर के टकटकी सब
प्रतीक्षा में लगे है अब
जल्द आये वह मधुर क्षण
आएगा जब 'लिटिल बच्चन'
अमित जी उत्सुक बहुत है
जया जी व्याकुल बहुत है
उल्लसित अभिषेक जी है
प्रतीक्षा में ये सभी है
मगन मन बेचेन श्वेता
आएगा नन्हा चहेता
एश्वर्या दर्द पीड़ित
किये मन में प्यार संचित
राह पर है प्रसूति की
एक नयी अनुभूति की
ह्रदय में आनंद ज्यादा
बनेंगे अमिताभ दादा
और 'गुड्डी 'जया दादी
खबर ने खुशियाँ मचा दी
टिकटिकी कर रही टक टक
धड़कने बढ़ रही धक धक
प्रतीक्षा में है सभी जन
आएगा कब 'लिटिल बच्चन'
मदन मोहन बाहेती'घोटू'
--------------------------------
लगा कर के टकटकी सब
प्रतीक्षा में लगे है अब
जल्द आये वह मधुर क्षण
आएगा जब 'लिटिल बच्चन'
अमित जी उत्सुक बहुत है
जया जी व्याकुल बहुत है
उल्लसित अभिषेक जी है
प्रतीक्षा में ये सभी है
मगन मन बेचेन श्वेता
आएगा नन्हा चहेता
एश्वर्या दर्द पीड़ित
किये मन में प्यार संचित
राह पर है प्रसूति की
एक नयी अनुभूति की
ह्रदय में आनंद ज्यादा
बनेंगे अमिताभ दादा
और 'गुड्डी 'जया दादी
खबर ने खुशियाँ मचा दी
टिकटिकी कर रही टक टक
धड़कने बढ़ रही धक धक
प्रतीक्षा में है सभी जन
आएगा कब 'लिटिल बच्चन'
मदन मोहन बाहेती'घोटू'