कुकुर अभिनंदन
मैंने एक कुत्ते से पूछा
हे पशु श्रेष्ठ
पालतू जानवरों की श्रेणी में तुम हो बेस्ट तुम्हारे चाहने वाले तुम्हें इतना प्यार करते हैं
कि अपनी पत्नी को खुला छोड़ देते हैं पर तुम्हारे गले में पट्टा बांधकर रखते हैं यह पट्टा नहीं, उनके प्यार का बंधन है तुम्हारा अभिनंदन है
हे अनजान आगंतुकों को देखकर भौंकने वाले पशुवर
आप रहते हैं जिस घर पर
वहां जाने में सबको लगता है डर मेजबान को
मेहमानो को घर के द्वार तक
लेने और विदा करने स्वयं जाना पड़ता है ना चाहते हुए भी इस औपचारिकता को निभाना पड़ता है
हे दुम हिलाते कुकुर भाई
तुमने भी क्या किस्मत है पाई
बड़े-बड़े सुंदर बंगले में रहते हो तुम
रोज सवेरे तुम्हें घूमाते साहब मैडम
तुम प्राणी हो स्वेच्छाचारी
उनके बेडरूम तक सीधी पहुंच तुम्हारी गोरी गोरी सुंदर मांसल
मेमों साहबों की गोदी का
निर्मल सुख तुम नित पाते हो
उनके साथ बड़ी कारों में सदा घूमने तुम जाते हो
तुम हरदम चौकन्ने रहते
तुम्हारी तीखी सी नजरें
करती घर की देखभाल है
और तुम्हारी स्वामी भक्ति बेमिसाल है
हे प्यारे कुकुर महोदय
तुम्हें देखकर सबको ही लगता है भय जब खुल्ले में रहते हो सामान्य पशु बन बड़ी शान से गली मोहल्ले में चलता तुम्हारा शासन
तुम्हारा काटा पानी भी नहीं मांगता
उसे लगाने पड़ते हैं चौदह इंजेक्शन
हे कुत्ते जी
साथ गली में जब मिलजुल कर
शोर मचाते हो तुम तीखा
ऐसा लगता तुम तो गुरु हो नेताओं के
संसद और विधानसभा में
शोर मचाना और चिल्लाना तुमसे सीखा
इसीलिए जब न्यायालय ने
तुम्हारे हल्ले और हमले के कारण
तुम्हें जेल में भिजवाने का आदेश सुनाया तुम्हारे प्यारे चेले इन नेताओं ने
तुम्हें बचाया
करो शुक्रिया इनका
इनने निज कर्तव्य निभाया
हे श्वान सुज्ञानी
बात पुरानी है लेकिन है जानी-मानी साथ युधिष्ठिर गए स्वर्ग थे तुम विमान मे, तुम दुनिया के पहले पशु प्राणी
रूस देश ने पहला जीव
अंतरिक्ष में जो भेजा था
तुम्हारी फीमेल नस्ल थी
और उसका था नाम लाइका
देशभक्ति में और सेना में
कद्र तुम्हारी की जाती है
तुम्हारी सूंघने की शक्ति
बदमाशों को पकड़वाती है
सच श्वान जी तुम महान हो
इस धरती की बड़ी शान हो
मदन मोहन बाहेती घोटू