शिकायत
बड़ी बड़ी दावतों में जाना
और जम कर पीना,खाना
तरह तरह के पकवानों का,
लेते लेते स्वाद
आदमी इतना डट कर खा लेता है,
कि खाने पीने के बाद
डकारें लेता है,पेट सहलाता है
घर आते ही बिस्तर पर,
गिरता ,सो जाता है
ये सच है,दावत खाने के बाद,
आदमी किसी भी काम का नहीं रह जाता है
मदन मोहन बहेती'घोटू'
सी एम हेल्पलाइन नंबर 1️⃣0️⃣7️⃣6️⃣
-
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता की समस्याओं को जानने के लिए
मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर 1076 जारी किया है। शिकायतकर्ता, यूपी के किसी भी
क्षेत्र से...
2 घंटे पहले