एक सन्देश-

यह ब्लॉग समर्पित है साहित्य की अनुपम विधा "पद्य" को |
पद्य रस की रचनाओ का इस ब्लॉग में स्वागत है | साथ ही इस ब्लॉग में दुसरे रचनाकारों के ब्लॉग से भी रचनाएँ उनकी अनुमति से लेकर यहाँ प्रकाशित की जाएँगी |

सदस्यता को इच्छुक मित्र यहाँ संपर्क करें या फिर इस ब्लॉग में प्रकाशित करवाने हेतु मेल करें:-
kavyasansaar@gmail.com
pradip_kumar110@yahoo.com

इस ब्लॉग से जुड़े

शनिवार, 6 सितंबर 2025

मैं बूढ़ा नहीं हूं 

काम की हूं चीज मैं कूड़ा नहीं हूं 
बूढ़ा दिखता हूं मगर बूढ़ा नहीं हूं 

कोई मेरे दिल के अंदर झांक देखें 
मेरे मन की भावना को आंक देखें
पाएगा वह एक कलेजा जलता जलता जवानी का जूस है जिसमें उबलता 
वीक थोड़ी बैटरी पर हो गई है 
चेहरे की चमक थोड़ी खो गई है परिस्थितियों हो गई प्रतिकूल सी है 
मगर खुशबू अब भी कायम फूल सी है उमर बढ़ती ने मुझे ऐसा ठगा है 
फूल सा ये बदन मुरझाने लगा है 
मगर चेहरा मेरा अब भी मुस्कुराता 
अब भी हंसता हूं खुशी के गीत गाता देख करके हुस्न मन अब भी उछलता 
अभी भी कायम पहले जेसी ही चंचलता कड़कते व्यवहार में आई नमी है 
बस जरा सी कहीं, कुछ आई कमी है 
 तन बदन पर आ गई कुछ सलवटें है
 उड़ न पाते अधिक,क्योंकि पर कटे हैं जवानी का जोश थोड़ा हो गया कम
मगर जज्बा पुराना अब भी है कायम
 ढोल में है पोल फिर भी बज रहा है 
रंगीला मिज़ाज फिर भी सज रहा है 
ठीक से नव पीढ़ी संग जुड़ा नहीं हूं 
बूढ़ा दिखता हूं मगर बूढ़ा नहीं हूं 

मदन मोहन बाहेती घोटू 
नाश्ता 

आओ डियर करें नाश्ता 
मैं खाऊंगा पूरी कचोरी ,
और तुम पिज़्ज़ा और पास्ता 
आओ डियर करें नाश्ता 

मुझे दही संग अच्छे लगते 
गरम पराठे आलू वाले 
गरम टोस्ट पर लगा के मक्खन 
साथ जाम के तू भी खा ले 
मुझे बेड़मी आलू भाते 
और साथ में गरम समोसा 
तुझे चाहिए इडली सांभर 
आलू भरा मसाला डोसा 
भले हमारे दिल मिलते हो 
खान-पान का अलग रास्ता 
आओ डियर करें नाश्ता 

तुझे विदेशी चीज भाती
देसी स्वाद मेरा मन मोहे 
मुझे चाहिए गरम जलेबी 
और साथ इंदौरी पोहे 
पोहे में नींबू निचोड़कर 
साथ सेव के जो खाएगी
तो फिर चाऊमीन चोप्सी 
स्प्रिंग रोल भूल जाएगी 
खाले छोले और भटूरे 
बड़ा चटपटा मज़ा स्वाद का 
आओ डियर करें रास्ता 

गरम-गरम गुलाब जामुने
या फिर मूंग दाल का हलवा 
थोड़ा तू भी चख ,देखेगी 
देसी ब्रेकफास्ट का जलवा 
भूलेगी एस-प्रेसो कॉफी 
दही की लस्सी जो पी लेगी 
तो फिर इटली चाइनीज का 
स्वाद विदेशी सब भूलेगी 
मेरे देसी ब्रेकफास्ट का 
हर एक आइटम बड़ा खास था 
आओ डियर करें नाश्ता

मदन मोहन बाहेती घोटू 
पत्नी का मैके जाना 

मेरी पत्नी गई है मैके 
है हाल मेरे कुछ ऐसे 
सुख बोलूं या दुख बोलूं 
जो मुझे गई वो मुझको देके 

सुख उसे इसलिए कहता
मैं आजादी से रहता 
मैं अपने मन का मौजी
मन चाहे वैसा रहता

ना रोक ना टोका टाकी 
और ना अनुशासन बाकी 
स्वछंद गगन में उड़ता 
मै बंद पिंजरे का पांखी 

 बस एक-दो दिन या राती 
 आजादी मन को भाती 
फिर हर पल हर क्षण रह रह,
 पत्नी की याद सताती 

हो जाती शुरू मुसीबत 
खाने पीने की दिक्कत 
खुद खाओ खुद ही पकाओ 
बर्तन मांजो की आफत 

एकाकी मान ना लगता 
मैं रात रात भर जगता 
करवट बदलो तो बिस्तर 
खाली-खाली सा लगता 

बेगम जो नहीं तो गम है 
तन्हाई का आलम है 
बीवी को कहीं ना भेजो 
अब खा ली मैंने कसम है

मदन मोहन बाहेती घोटू 

सोमवार, 1 सितंबर 2025

डर लगता एकाकीपन से 

रह गया अकेला जीवन में 
डर लगता एकाकीपन से 

मैं डरता बहुत बुढ़ापे से, 
मुझ पर छाये इस दुश्मन से 

रिमझिम रिमझिम कर बरस रहे 
इस मुझे चिढ़ाते सावन से 

देते हैं व्यर्थ सांत्वना जो,
 कुछ अपनों के अपनेपन से 

उचटी नींदें,बिखरे सपने,
नैनो से बहते अंसुवन से 

मालूम नहीं कब छूटेगा 
इस मोह माया के बंधन से 

डर लगता एकाकीपन से

मदन मोहन बाहेती घोटू 

प्रभु भवसागर से पार करो 


 हे प्यारे दीनानाथ प्रभो 

काटो मेरे सब पाप प्रभो 

श्री राम राम श्री कृष्ण कृष्ण

करता मैं हरदम जाप प्रभो 

प्रभु जी मेरा उद्धार करो 

और भवसागर से पार करो 


मैं मोह माया में फंसा हुआ 

मैं दुख पीड़ा से डसा हुआ 

आया में शरण तिहारी हूं 

और तुम्हें नमाता माथ प्रभो 

प्रभु जी मेरा उद्धार करो 

और भवसागर से पार करो 


क्षण क्षण जर्जर होता है तन 

दुनियादारी में उलझा मन 

मैं भटक रहा हूं इधर-उधर 

है अच्छे ना हालात प्रभो 

प्रभु जी मेरा उद्धार करो 

और भवसागर से पार करो 


सब पुण्य पाप जीवन भर के 

लाया हूं झोली में भर के 

माफ़ी देना ,दंडित करना ,

सब कुछ है तुम्हारे हाथ प्रभो 

प्रभु जी मेरा उद्धार करो 

और भवसागर से पार करो 


मैं भी संतान हूं तुम्हारी 

और तेरे प्यार का अधिकारी 

मेरे सर रख दो हाथ प्रभो 

और दे दो आशीर्वाद प्रभो 

प्रभु जी मेरा उद्धार करो 

और भवसागर से पार करो 


तुम भक्तों के दुख करते हो 

और मदद सभी की करते हो 

मैं हाथ जोड़कर मांग रहा 

दो मुझे मोक्ष सौगात प्रभो 

प्रभु जी मेरा उद्धार करो 

और भवसागर से पर करो 


मदन मोहन बाहेती घोटू

हलचल अन्य ब्लोगों से 1-