एक सन्देश-

यह ब्लॉग समर्पित है साहित्य की अनुपम विधा "पद्य" को |
पद्य रस की रचनाओ का इस ब्लॉग में स्वागत है | साथ ही इस ब्लॉग में दुसरे रचनाकारों के ब्लॉग से भी रचनाएँ उनकी अनुमति से लेकर यहाँ प्रकाशित की जाएँगी |

सदस्यता को इच्छुक मित्र यहाँ संपर्क करें या फिर इस ब्लॉग में प्रकाशित करवाने हेतु मेल करें:-
kavyasansaar@gmail.com
pradip_kumar110@yahoo.com

इस ब्लॉग से जुड़े

सोमवार, 16 जून 2025

यह जिव्हा 

यह जिव्हा अगर जो चटोरी न होती 
समोसा न होता, पकौड़ी न होती 

नहीं दही भल्लों की चाटें सुहानी 
नहीं गोलगप्पों का खट्टा सा पानी 
आलू की टिक्की, कचोरी ना होती 
ये जिव्हा अगर जो चटोरी न होती 

ना तो पाव भाजी , न इडली न डोसा 
न मोमो ,न नूडल ,ना पिज़्ज़ा ही होता 
छोले और भटूरे की जोड़ी ना होती 
ये जिव्हा अगर जो चटोरी न होती 

 ना लड्डू ,ना बर्फी ,जलेबी का जलवा 
रसगुल्ला प्यारा,ना गाजर का हलवा
रबड़ी,इमरती सुनहरी ना होती 
ये जिव्हा अगर जो चटोरी ना होती

दुआ जिव्हा को दो,उसके ही कारण 
मज़ा खाने पीने का ये ले रहे हम
क्या होता जो ये निगोड़ी न होती
ये जिव्हा अगर जो चटोरी न होती 

मदन मोहन बाहेती घोटू 


घोटू के पद 

घोटू,मन मेरा चौकीदार 
मेरे जीवन की हर क्रिया उसके कहे अनुसार

कब सोना,कब जगना,खाना ,कब हंसना, कब रोना
पढ़ना लिखना ,प्यार मोहब्बत, मन के कहे ही होना 

मन माफिक यदि कुछ ना होता ,मन हो जाता भारी 
सुख देती है वह क्रिया ,जो मन को लगती प्यारी

 जिस पर मन आ जाता ,जुड़ता जनम जनम का नाता 
मन होता गतिमान पलों में कहां-कहां हो आता 

सुख में मन होता है हल्का दुख में होता भारी अंदर ही अंदर घुटने की मन को लगे बीमारी 

यदि जीवन सुख से जीना है,सदा सुखी जो रहना
करो वही जो मन कहता है ,मानो उसका कहना

मन प्रसन्न तो झंकृत होते, मन वीणा के तार 
घोटू ,मन मेरा चौकीदार

मदन मोहन बाहेती घोटू 

रविवार, 15 जून 2025

जब से तुम बीमार पड़े हो 

प्रिय, जब से तुम बीमार पड़े हो 
बदल ही गई है मेरी जिंदगानी 
मेरी दिनचर्या, मेरे जीवन का क्रम,
 सब बदल गया है, मेरे चेहरे पर,
मुस्कान के बदले छाई रहती है परेशानी

एक जमाना था जब मुझे देखकर
 तेज हो जाती थी तुम्हारी दिल की धड़कन , अब जब तुम्हारी धड़कन में तेज होती है तो डर लगता है कि कहीं तुम्हारा ब्लड प्रेशर तो नहीं बढ़ गया है 
पहले रातों को तुम्हारा स्पर्श 
मुझे रोमांचित करता था 
परअब रात को जब तुम्हारा बदन
 छूती हूं तो टटोल कर देखती हूं 
कि कहीं बुखार तो नहीं चढ़ गया है 

तुम्हारी चाल ढाल व्यवहार की थोड़ी सी भी हरकत मुझे परेशानी की आहट देती है 
तुम्हारी हल्की सी भी खांसी 
तुम्हे सर्दी जुकाम न हो गया हो घबराहट देती है

 तुम जब भी इधर-उधर घूमने जाते हो तो मैं तुम्हारे साथ जाती हूं कि कहीं तुम 
डगमगा कर गिर ना जाओ सड़क के बीच
तुम जब प्रसाद के डब्बे से मोतीचूर का लड्डू खाने लगते हो तो मैं तुम्हारा हाथ पकड़ लेती हूं क्योंकि कहीं बढ़ न जाए तुम्हारी डायबिटीज

तुम्हारी बीमारी के कारण 
डॉक्टर ने तुम्हारे खानपान पर
लगा दिए है इतने रिस्ट्रिक्शन 
कि मैं चाहते हुए भी तुम्हे खिला नहीं पाती
तुम्हारा मनचाहा भोजन  

मेरी याददाश्त बुढ़ापे के कारण कमजोर हो गई है और कई चीज रख कर भूल जाती हूं 
पर तुम्हें समय पर दवा की गोलियां 
देना कभी नहीं भूल पाती हूं 

तुम्हें संभालते संभालते मैं 
अपने को संभालना भूल गई हूं 
मुझ में सजने संवरने की अब नहीं रही चाह 
अब नहीं रहा वो पहले जैसा 
घूमने फिरने का उत्साह   

तुम्हारे शरीर की थोड़ी भी हलचल 
मेरे शरीर में हलचल भर देती है 
मुझे बेचैन और बेकल कर देती है 

क्योंकि तुम हो तो मेरी मांग में सिंदूर है 
तुम हो तो मेरी करवा चौथ है 
तुम हो तो मेरी पहचान है 
तुम हो तो मेरा अस्तित्व है 

मैं सावित्री की तरह तुम्हें यमराज से बचा तो नहीं सकतीहूँ 
 पर जब तक तुम जिंदा हो 
तुम्हारी जिंदगी में खुशियां तो भर सकती हूँ 

अब मेरा संकल्प यही है
और यही कामना है मेरी 
जब तक जिंदा रहूं,
तुम्हारी सेवा करती रहूं 

मदन मोहन बाहेती घोटू 


सोमवार, 26 मई 2025

हनुमान भजन 

हनुमान मेरे, हनुमान मेरे 
तेरी भक्ति के सागर में,
 डूबे रहते हैं प्राण मेरे 
हनुमान मेरे, हनुमान मेरे 

तुम डूबे राम की भक्ति में 
मैं डूबा तुम्हारी भक्ति में 
तुमको भी पता,मुझको भी पता 
कितनी शक्ति है भक्ति में 
तेरे दिल में है बसे हुए ,
भगवान मेरे ,श्री राम मेरे 
हनुमान मेरे ,हनुमान मेरे 

देखी सिंदूरी सिंदूरी 
मां सीताजी की मांग भरी 
पूछा तो कारण बतलाया 
इससे खुश रहते राम हरी 
तबसे सिंदूरी रंग रहते 
जिससे प्रसन्न हो राम मेरे 
हनुमान मेरे ,हनुमान मेरे 

एक दिन प्रसन्न जब हुए राम 
एक मोती माला दी इनाम 
तुमने सब मोती तोड़ दिए 
ना मिला कहीं भी राम नाम
 माला फेंकी तुम यह बोले,
 बिन राम न आएगी काम मेरे 
हनुमान मेरे ,हनुमान मेरे 

तुम भगत राम के हो प्यारे 
सब रिपु राम के संहारे 
अष्ट सिद्धि और नवनिधि की,
सब शक्ति पास है तुम्हारे 
करते उपकार सभी का हो 
तुम श्रद्धा के हो धाम मेरे 
हनुमान मेरे, हनुमान मेरे

मदन मोहन बाहेती घोटू 

शनिवार, 24 मई 2025

चिंताहरण

कल पत्नी जी ने अपने मन की झिझक खोली 
और सहमते सहमते बोली 
आजकल रोज टीवी और अखबार
 बार-बार दे रहे हैं समाचार 
हिंदुस्तान और पाकिस्तान 
बन रहे हैं युद्ध का मैदान 
ड्रोन और मिसाइल चल रहे हैं 
खेत और मकान जल रहे हैं 
मुझे बहुत घबराहट हो रही है 
मेरे मन की शांति खो रही है 
गलती से कोई मिसाइल या बम 
हमारे घर पर गिर गया,
 तो हो जाएगा सब कुछ खतम 
मैंने कहा पगली क्यों परेशान हो रही है 
हमारे घर बम का पहुंचना आसान नहीं है तुझे काहे को लग रहा है डर 
अगर कोई बम गिर भी गया हम पर 
तो हम दोनों ही उसकी लपेट में आएंगे साथ-साथ जी रहे हैं, साथ साथ ही जाएंगे 
ना तुझे अकेला जीना पड़ेगा ना मुझे,
बुढ़ापे में अकेले जीने की त्रासदी से बच जाएंगे 

मदन मोहन बाहेती घोटू 

हलचल अन्य ब्लोगों से 1-