एक सन्देश-

यह ब्लॉग समर्पित है साहित्य की अनुपम विधा "पद्य" को |
पद्य रस की रचनाओ का इस ब्लॉग में स्वागत है | साथ ही इस ब्लॉग में दुसरे रचनाकारों के ब्लॉग से भी रचनाएँ उनकी अनुमति से लेकर यहाँ प्रकाशित की जाएँगी |

सदस्यता को इच्छुक मित्र यहाँ संपर्क करें या फिर इस ब्लॉग में प्रकाशित करवाने हेतु मेल करें:-
kavyasansaar@gmail.com
pradip_kumar110@yahoo.com

इस ब्लॉग से जुड़े

बुधवार, 18 मार्च 2020

करोना का शुक्रिया

ऐ करोना,शुक्रिया ,तूने भला ऐसा किया ,
उनकी बक बक बंद ,मुंह पर ,उनने पट्टी बांधली
मास्क ने बंध टास्क  पूरा किया ,बिमारी बची ,
हो गयी है बंद नित फरमाइशों की धांधली
रेस्ट थोड़ा मिल गया उनकी चटोरी जीभ को ,
चटकारे भी लेती है कम,कुलबुलाना कम हुआ
बंद होटल ,रेस्टरां सब और ठेले चाट के ,
सन्नाटे बाज़ार में ,दहशत भरा मौसम हुआ

घोटू  
  

मंगलवार, 17 मार्च 2020

Re: New Soft cork bags in various style and the Catalouge of available items for next cooperation !

Dear bahetimmtara1:


   Good Days ! how are you doing?

   We are pleased to inform you that we have made our new bags from the Eco soft crok materials on the market.as we guess you might be interested, here we attach thier details to you as reference as following, and can be customized LOGO in specially.

    More other production we produced, welcome to visit our site at www.zj-bags.net . and attached link was the lastest catalouge of availabel bag at :  https://we.tl/t-1hXFAaoWV8  .we hope you will take this opportonity to enalrge your business scope.

 

Sincerely yours.
-------------
​​​​​​​
Bruce
Director
Expt Dept
YIWU ZHIJIAN BAGS CO.,LTD
(ZHEJIANG FAITHFUL INDUSTRIAL CO.,LTD )
p: 0086-579-86680309  m: 0086-18057970309
f: 0086-579-85135034
w: www.zj-bags.net  e: zjbags1@zj-bags.net
  

SMETA (SEDEX 4 pillar) audited by BV

If you prefer not to receive emails from us, you may unsubscribed .

है रंग भरा पूरा जीवन

होली के त्योंहार पर ,रंगों की बहार होती है
पर अगर गौर से देखा जाए तो,
हमारी सारी जिंदगी ही रंगों से गुलजार होती है
बचपन में करते हुये पीले पोतड़े
जब हम होते है बड़े
तो माँ हमें लगा दिया करती है काला टीका ,
जिससे हम पर किसी की बुरी नज़र न पड़े
फिर स्कूल में पढ़ने के दरमियाँ
करते है पेन और पेन्सिल से ,काली नीली कापियां
और फिर जब कॉलेज जाते है
तो वहां का वातवरण  काफी रंगीन पाते है
साथ पढ़नेवाली हर लड़की लगती है परी
देख कर तबियत हो जाती है हरी
काली काली लहराती जुल्फें और गुलाबी गाल
और उस पर आग बरसाते होठ लाल लाल
देखने में हर लड़की रंगीली होती है
और ज़रा सा छेड़ दो तो लाल पीली होती है
उनके हुस्न का रंग कुछ ऐसा चढ़ता है
कि उनके संग रंगरलिया मनाने को दिल करता है
और एक दिन ऐसी हुस्नपरी भी मिल जाती है
जो हमारे नाम की मेंहदी लगाती है
उसके हल्दी चढ़े पीले हाथ हमारे हाथ में आते है
हम उसकी मांग को सिन्दूरी रंग से सजाते है
कुछ दिनों तक तो हमारी तबियत रहती है हरी
पर जब पत्नी जी की गोद हो जाती है हरी
छूट जाती है सब मौज
जब पड़ता है गृहस्थी का बोझ
समय के संग ,अनंग के सब रंग उड़ जाते है
लाल पीले खुशबू वाले फूलों के रंग ,
रसोई की लालमिर्च ,पीली हल्दी,
 और हरे धनिये में बदल जाते है
और हम माया के चक्कर में उलझ जाते है
कभी कभी कालाबाज़ारी कर,
 काली कमाई भी करनी पड़ती है  
और जैसे जैसे उमर बढ़ती है
प्यार का रंग पीला पड़ने लगता है ,
जवानी हरी झंडी दिखने लगती है
काले काले घनेरे केश
होने लगते है सफ़ेद
अंग अंग सूखे हुए गुलाब की,
 पंखड़ियों की तरह झुर्राने लगता है
काली मतवाली आँखों में धुंधलका छाने लगता है
और तेज चमकता सूर्य ,
सुनहरी होता हुआ अस्ताचल गामी हो जाता है
देखा आपने ,रंगों से हमारे जीवन का कैसा नाता है

मदन  मोहन  बाहेती 'घोटू '
बढ़ रही उमर के लक्षण  


बढ़ रही उमर के ये लक्षण
झुर्राया  तन ,झल्लाया  मन
अस्ताचल गामी ,प्रखर सूर्य ,
ढल रहा इस तरह है यौवन

थे कृष्ण कभी,अब श्वेत केश
कुछ हुए बिदा ,कुछ बचे शेष
था जीवन जो चटपटा कभी ,
अटपटा हुआ जाता हर क्षण
बढ़ रही उमर के ये लक्षण

विचरण करते स्वच्छंद कभी
अब हम पर है प्रतिबंध सभी
हो गयी देह है मधुमेही ,
और क्षीण दृष्टी हो गए नयन
बढ़ रही उमर के ये लक्षण

जिनने घर भर रख्खा संभाल
खुद को भी ना सकते संभाल
अब संभल संभल कर चलता है ,
तन कर के चलता था जो तन
बढ़ रही उमर के ये लक्षण

बच्चे खुश है निज नीड बसा
हम तड़फ रहे ,मन पीड़ बसा
हमने घिस घिस ,खुशबू बांटी ,
खुद  रहे काष्ठ ,कोरे  चन्दन
बढ़ रही उमर के ये लक्षण

मदन मोहन बाहेती 'घोटू ' 
करोना का कहर

लगा लूं उनको गले ,आजकल नहीं मुमकिन ,
अब तो पाबंदी लगी ,हाथ भी मिलाने की
खांस कर ,कर नहीं सकता इशारा आने का ,
लगी है हर तरफ ही चौकसी  जमाने  की
चलेगा काम कैसे दूर से नमस्ते कर ,
करता जी ,हाथ धो के उनके पीछे पड़ जाऊं
करो ना ये ,करो ना वो ,करोना तूने भी ,
बंदिशें कितनी लगा दी है ,मैं  कहाँ जाऊं

घोटू 

हलचल अन्य ब्लोगों से 1-