बदलाव
फोन एंड्रॉइड का जबसे लगा उनके हाथ है ,
उसको ही सहलाते रहते ,हमको सहलाते नहीं
जबसे पड़ने लग गयी है सर्दियाँ ,वो आजकल,
रजाई से लिपटे रहते ,हमसे लिपटाते नहीं
जब से टी वी घर में आया ,ऐसा कुछ आलम हुआ ,
बढ़ती ही जाती दिनोदिन ,हमसे उनकी बेरुखी,
देखते रहते उसी को ,वो लगाकर टकटकी ,
बस उसी से चिपके रहते ,हमको चिपकाते नहीं
घोटू
फोन एंड्रॉइड का जबसे लगा उनके हाथ है ,
उसको ही सहलाते रहते ,हमको सहलाते नहीं
जबसे पड़ने लग गयी है सर्दियाँ ,वो आजकल,
रजाई से लिपटे रहते ,हमसे लिपटाते नहीं
जब से टी वी घर में आया ,ऐसा कुछ आलम हुआ ,
बढ़ती ही जाती दिनोदिन ,हमसे उनकी बेरुखी,
देखते रहते उसी को ,वो लगाकर टकटकी ,
बस उसी से चिपके रहते ,हमको चिपकाते नहीं
घोटू