जीभ और दांत
जीभ ,दांतों की हमेशा सबसे अच्छी दोस्त है ,
दांत रखते है दबा कर ,फिर भी हंसती ,बोलती
चबाते है दांत सबको ,पर बचाते जीभ को,
घिरी रहती दांतों से है ,हर तरफ पर डोलती
दांत होते सख्त है और जीभ होती है नरम,
मगर इनकी दोस्ती का निराला अंदाज है
जो भी मिलता खाने को,उसको चबाते दांत है,
और अपनी दोस्त जिव्हा को वो देतें स्वाद है
दांत में क्या फंस गया है ,दांत भी ना जानते ,
सच्ची हमदम जीभ होती ,उस को लग जाता पता
धीरे धीरे घूमफिर कर ,ढूंढ लेती है उसे,
लेती है दम ,वो किसी भी तरह से उसको हटा
घोटू
जीभ ,दांतों की हमेशा सबसे अच्छी दोस्त है ,
दांत रखते है दबा कर ,फिर भी हंसती ,बोलती
चबाते है दांत सबको ,पर बचाते जीभ को,
घिरी रहती दांतों से है ,हर तरफ पर डोलती
दांत होते सख्त है और जीभ होती है नरम,
मगर इनकी दोस्ती का निराला अंदाज है
जो भी मिलता खाने को,उसको चबाते दांत है,
और अपनी दोस्त जिव्हा को वो देतें स्वाद है
दांत में क्या फंस गया है ,दांत भी ना जानते ,
सच्ची हमदम जीभ होती ,उस को लग जाता पता
धीरे धीरे घूमफिर कर ,ढूंढ लेती है उसे,
लेती है दम ,वो किसी भी तरह से उसको हटा
घोटू