देशी विदेशी पकवान
होते है कुछ लोग पीज़ा की तरह ,
बेस में तो होते सादा ब्रेड से
किन्तु ऊपर से परत है चीज की ,
और भांति भांति के टॉपिंग सजे
और कुछ होते परांठे आलू के,
देशी घी में नीचे से ऊपर सिके
भरा दिल में है मसाला चटपटा ,
स्वाद प्यारा और करारे भी दिखे
वैसे ही कुछ लोग पेस्ट्री की तरह ,
क्रीम से रहते है बस केवल ढके
कुछ है रसगुल्ले जलेबी की तरह ,
रहते पूरे पूरे ही रस से पटे
देखलो देशी विदेशी फ़ूड में ,
फर्क रहता स्वाद में है किस क़दर
विदेशी में है दिखावा ऊपरी ,
और देशी प्यार से है तर बतर
घोटू
होते है कुछ लोग पीज़ा की तरह ,
बेस में तो होते सादा ब्रेड से
किन्तु ऊपर से परत है चीज की ,
और भांति भांति के टॉपिंग सजे
और कुछ होते परांठे आलू के,
देशी घी में नीचे से ऊपर सिके
भरा दिल में है मसाला चटपटा ,
स्वाद प्यारा और करारे भी दिखे
वैसे ही कुछ लोग पेस्ट्री की तरह ,
क्रीम से रहते है बस केवल ढके
कुछ है रसगुल्ले जलेबी की तरह ,
रहते पूरे पूरे ही रस से पटे
देखलो देशी विदेशी फ़ूड में ,
फर्क रहता स्वाद में है किस क़दर
विदेशी में है दिखावा ऊपरी ,
और देशी प्यार से है तर बतर
घोटू