मान जाओ इस तरह ना ,रूठने का है ये मौसम
प्यार की रंगीनियों को ,लूटने का है ये मौसम
लिपटने का,चिपटने का ,सिमिटने का,समाने का ,
बाँहों के बंधन में बंधकर,टूटने का है ये मौसम
घोटू
निंदक नियरे राखिये
चमचों से बचो
निंदक पास रखो
क्योंकि आपकी अपनी बुराई
जो आपको नज़र न आयी
आपको बतलायेंगे
खामियाँ गिनवाएंगे
क्योंकि आप जिससे रहते है बेखबर
ढूंढ लेती है निंदकों की नज़र
आपकी कमी और दोष
बताएँगे खोज खोज
जिससे थे आप अनजाने
और बिना कोई बुरा माने
गलतियां सुधारते रहिये
व्यक्तित्व निखारते रहिये
वरना चमचे
खुद करेंगे मज़े
अच्छाई बुराई से बेखबर
आपकी तारीफें कर
हमेशा वाही वाही करेंगे
आपकी तबाही करेंगे
बढा अहंकार देंगे
आपको बिगाड़ देंगे
इसलिए ये है आवश्यक
आसपास रखो निंदक
क्योंकि वो ही आपको निखारेंगे
आपका व्यक्तित्व संवारेंगे
मदन मोहन बाहेती'घोटू'