दिल्ली का मौसम -आज का
रात बारिश हुई थी और गिरे थे ओले,
बिजलियाँ चमकी थी और खूब घिरे थे बादल
आज तो भोर से ही छा रहा घना कोहरा,
हवायें ,तेज भी है,सर्द भी है और चंचल
बड़ी ही ठण्ड है ,छाया है अँधेरा दिन में ,
सुबह से आज तो सूरज भी हो गया गुम है
आओ हम बैठ कर बिस्तर में पकोड़े खायें ,
रजाई में दुबक के रहने का ये मौसम है
मदन मोहन बाहेती 'घोटू'
तलाश
-
तलाश हर तलाश ख़ुद से दूर लिए जाती है जिंदगी हर बार यही तो सिखाती है खुदी
में डूब कर ही उसको पाया है अगर ढूँढा किसी ने सिर्फ़ गँवाया है दिल यह छोटा
सा भला क...
9 घंटे पहले