नाश्ता
आओ डियर करें नाश्ता
मैं खाऊंगा पूरी कचोरी ,
और तुम पिज़्ज़ा और पास्ता
आओ डियर करें नाश्ता
मुझे दही संग अच्छे लगते
गरम पराठे आलू वाले
गरम टोस्ट पर लगा के मक्खन
साथ जाम के तू भी खा ले
मुझे बेड़मी आलू भाते
और साथ में गरम समोसा
तुझे चाहिए इडली सांभर
आलू भरा मसाला डोसा
भले हमारे दिल मिलते हो
खान-पान का अलग रास्ता
आओ डियर करें नाश्ता
तुझे विदेशी चीज भाती
देसी स्वाद मेरा मन मोहे
मुझे चाहिए गरम जलेबी
और साथ इंदौरी पोहे
पोहे में नींबू निचोड़कर
साथ सेव के जो खाएगी
तो फिर चाऊमीन चोप्सी
स्प्रिंग रोल भूल जाएगी
खाले छोले और भटूरे
बड़ा चटपटा मज़ा स्वाद का
आओ डियर करें रास्ता
गरम-गरम गुलाब जामुने
या फिर मूंग दाल का हलवा
थोड़ा तू भी चख ,देखेगी
देसी ब्रेकफास्ट का जलवा
भूलेगी एस-प्रेसो कॉफी
दही की लस्सी जो पी लेगी
तो फिर इटली चाइनीज का
स्वाद विदेशी सब भूलेगी
मेरे देसी ब्रेकफास्ट का
हर एक आइटम बड़ा खास था
आओ डियर करें नाश्ता
मदन मोहन बाहेती घोटू
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
कृपया अपने बहुमूल्य टिप्पणी के माध्यम से उत्साहवर्धन एवं मार्गदर्शन करें ।
"काव्य का संसार" की ओर से अग्रिम धन्यवाद ।